19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्षो में भी नहीं बनी पांच किमी सड़क

निर्माण कार्य के लिए गिट्टी गिरा कर छोड़ देने से राहगीर परेशान महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के चंदन शाहपुर चौक से निकल कर लक्ष्मणपुर बरबट्टा होते हुए गुरु चौक जानेवाली ग्रामीण सड़क पर पिछले पांच-छह वर्ष से संवेदक द्वारा गिट्टी-पत्थर बिछा कर छोड़ दिये जाने से उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी […]

निर्माण कार्य के लिए गिट्टी गिरा कर छोड़ देने से राहगीर परेशान

महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के चंदन शाहपुर चौक से निकल कर लक्ष्मणपुर बरबट्टा होते हुए गुरु चौक जानेवाली ग्रामीण सड़क पर पिछले पांच-छह वर्ष से संवेदक द्वारा गिट्टी-पत्थर बिछा कर छोड़ दिये जाने से उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इससे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह भान बोरहा गांव में सड़क पर उतर कर अविलंब निर्माण कराने की मांग की.

जानकारी के अनुसार, उक्त सड़क के निर्माण को लेकर वर्ष 2007-08 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टेंडर पास किया गया था, जिसको लेकर संवेदक द्वारा कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया. परंतु कुछ कारणवश पुन: निर्माण कार्य रूक गया. पिछले 5-6 वर्षो से पांच किलोमीटर की दूरी पर चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय ग्रामीण राज कुमार सिंह, श्याम पटेल उर्फ बाबा, रीता देवी, राज कुमारी देवी, नागेश्वर राम, दिनेश पटेल, लाल बाबू राय, विजय पटेल, राम कली देवी, विजय महतो के साथ अन्य ने सड़क की जजर्र स्थिति एवं संवेदक द्वारा की जा रही उपेक्षा को लेकर उक्त मार्ग पर बिछायी गयी गिट्टी-पत्थर को अपने हाथों में लेकर आक्रोश जताते हुए अविलंब इसकी निर्माण की मांग संबंधित विभाग एवं वरीय अधिकारियों से करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें