19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद यादव, केसी त्यागी और नीरज कुमार के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

हाजीपुर : स्थानीय अदालत में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, महासचिव केसी त्यागी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित करने तथा उन्हें हटाने को लेकर ‘षडयंत्र’ रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आज एक परिवाद पत्र दायर किया गया. हाजीपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कन्हैया राम […]

हाजीपुर : स्थानीय अदालत में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, महासचिव केसी त्यागी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित करने तथा उन्हें हटाने को लेकर ‘षडयंत्र’ रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आज एक परिवाद पत्र दायर किया गया.
हाजीपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कन्हैया राम की अदालत में परिवाद पत्र भादंवि की धाराओं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति निरोधक अधिनियम के तहत स्थानीय दलित नेता ललन राम ने अधिवक्ता उमेश प्रसाद शाही के जरिए दायर किया.
ललन ने अपने परिवाद पत्र में शरद, त्यागी और नीरज पर मांझी के खिलाफ उन्हें अपमानित करने तथा समाज में अशांति फैलाने के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि मांझी के मुख्यमंत्री बनने से अनुसूचित जाती समुदाय के अन्य लोगों के साथ वे बहुत खुश हुए थे, लेकिन अखबारों में छपी खबरों के अनुसार इन तीनों नेताओं की टिप्पणी से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है.उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शरद पर लोजपा के प्रदेश महासचिव विष्णु पासवान ने मांझी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने से दलित और मुसहर समुदाय की भावना को ठेस लगने का आरोप लगाते हुए पटना व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में एक परिवाद पत्र दायर किए जाने के बाद उनके खिलाफ पटना हवाई थाना में गत 19 जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें