बिदुपुर (वैशाली): बिदुपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक वृद्ध महिला की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वृद्धा अपनी बेटी के घर पर रहती थी. उसका दामाद एवं घर के कई अन्य सदस्य दूसरे प्रदेश में रह कर क ाम करते हैं. अपनी नतिनी के साथ हो रही ईल हरकत की शिकायत करने वृद्धा खुद थाने जाती थी. साथ ही आरोपित के घर पर भी जा कर कई बार विरोध जताया था. बताया जाता है कि इसी कारण उसकी हत्या कर दी गयी. घटना से गांव में तनाव बना है. मृतका का नाम लखपतिया देवी बताया गया है. वह समस्तीपुर के पटोरी थाने के शिउरा गांव निवासी रामचंद्र राम की 65 वर्षीया पत्नी थी. वह बिदुपुर के कल्याणपुर गांव स्थित अपने दामाद रामेश्वर राम के घर पर रहती थी.
लाठी-डंडे से की पिटाई : पुलिस की नसीहत से सुरेश पासवान एवं उसका पूरा परिवार उग्र हो गया और लाठी व डंडे से लैस होकर पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया. छेड़खानी के आरोपितों ने दरवाजे पर बैठी लड़की की नानी वृद्धा लखपतिया देवी को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. वृद्धा को बचाने आयी उसकी बेटी व नतिनी की भी पिटाई की.
आसपास के लोगों ने मृतका के परिजनों की जान बचायी. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
कई माह से कर रहा था छेड़खानी
मृतका के परिजनों ने बताया कि गत कई माह से गांव का सुरेश पासवान मृतका की नतिनी के साथ स्कूल जाने के क्रम में छेड़खानी कर रहा था. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में पहले से ही दर्ज थी, मगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. गत सोमवार को फिर छात्र के साथ छेड़खानी की. इस बार पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपित के घर जाकर पुलिस ने सार्वजनिक तौर समझाया. इस मौके पर गांव के कई लोग मौजूद थे. समझौता कराने के बाद पुलिस व ग्रामीण लौट गये.