Advertisement
बाढ़ में 13 लाख की लूट में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
बाढ़: स्थानीय सदर बाजार में दाल मिल कर्मी राजेश कुमार पर जानलेवा हमला कर रुपये लुटने के मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला दाल मिल मालिक संजय कुमार के रिश्तेदार भोला कुमार के आवेदन पर रविवार को कांड संख्या 57/2015 दर्ज […]
बाढ़: स्थानीय सदर बाजार में दाल मिल कर्मी राजेश कुमार पर जानलेवा हमला कर रुपये लुटने के मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला दाल मिल मालिक संजय कुमार के रिश्तेदार भोला कुमार के आवेदन पर रविवार को कांड संख्या 57/2015 दर्ज किया गया है. इसमें 13 लाख रुपये लूट की जानकारी दी गयी है. रविवार को इस मामले में थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो ने वादी भोला कुमार , राजेश कुमार व प्रदीप कुमार सहित अन्य लोगों का बयान दर्ज किया.
ग्रामीण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अनुसंधान किया जा रहा है. तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सारी सच्चई सामने आ जायेगी.
भोला कुमार के अनुसार घायल कर्मी राजेश कुमार मिल का बकाया राशि व्यापारियों से वसूलने का काम करता था. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से छह लाख तथा बराकर से सात लाख रुपये लेकर लौट रहा था .इसी दौरान आवास से महज 50 मीटर दूर गली में राजेश कुमार को अपराधियों ने घेर लिया और मारपीट कर 13 लाख रुपयों भरा बैग लूट लिया.
कर्मचारी राजेश को बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया था . अपराधियों ने फायरिंग भी की थी, जिसमें एक अपराधी सन्नी को गोली लग गयी थी और वह मौत का शिकार बन गया. उसकी जेब से दो गोलियां बरामद की गयी थीं. दूसरी ओर, सन्नी कुमार के पिता मंटू साव , मां बेबी देवी तथा पड़ोसी कुनमुन देवी से भी पुलिस ने पूछताछ की . पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अनुसंधान किया जा रहा है. तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद सारी सच्चई सामने आ जायेगी.
हर किशोर राय , ग्रामीण एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement