बाद में उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख पटना-गया सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये बतौर मुआवजा देकर व समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया. जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना के जाैदीचक गांव का जयप्रकाश पासवान पटना में काम करता था. वह रविवार को पटना जाने के लिए बस पकड़ने चार पुलवा के पास पहुंचा और बस की प्रतीक्षा करने लगा.
इसी बीच पटना की ओर से आ रही बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो समेत फरार हो गया. इधर, घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब दो घंटे सड़क पर शव रख सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस, सीओ व बीडीओ पहुंचे और मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये मुआवजा देकर जाम खत्म कराया.