15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली मीटर का टोटा, पर विभाग दे रहा नये कनेक्शन

10 से 20 दिसंबर तक शिविर लगा कर लिये गये थे आवेदन जिले के हजारों बिजली उपभोक्ता मीटर के अभाव में बिजली की सुविधा से वंचित हो रहे है. नये कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करने के डेढ़-दो महीने बाद भी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी नये उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध कराने में असमर्थ है. […]

10 से 20 दिसंबर तक शिविर लगा कर लिये गये थे आवेदन
जिले के हजारों बिजली उपभोक्ता मीटर के अभाव में बिजली की सुविधा से वंचित हो रहे है. नये कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करने के डेढ़-दो महीने बाद भी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी नये उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध कराने में असमर्थ है. इसके अलावा जिले भर में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के मीटर खराब हैं या जले पड़े हैं. ऐसे उपभोक्ता कनेक्शन रहने के बावजूद बिजली का संकट ङोल रहे हैं. जिले भर में लगभग 30 हजार से ज्यादा मीटरों की जरूरत है. बिजली रहते हुए भी मीटर के बिना इन उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा है.
हाजीपुर : जिले के पांच विद्युत सब डिवीजन हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महनार और महुआ में नये कनेक्शन के लिए 10 से 20 दिसंबर तक शिविर लगा कर लोगों से आवेदन लिये गये थे. हाजीपुर सब डिवीजन शिविर में 17 हजार चार सौ के करीब आवेदन प्राप्त हुए थे.
इन आवेदकों के यहां एक महीने के अंदर कनेक्शन लगाये जाने थे. पर , दो महीना बीतने को है, लेकिन अब तक आवेदक कनेक्शन चालू कराने के लिए विद्युत कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं. शिविर में जमा हुए 17 हजार से अधिक आवेदनों में गत जनवरी माह तक 690 कनेक्शन को चालू किया जा सका था. शेष कनेक्शन मीटर के बिना रुके पड़े हैं. जिले में अभी बिजली उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख 38 हजार के करीब है. सिर्फ हाजीपुर शहर में 30 हजार उपभोक्ता हैं. विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में खराब पड़े मीटरों की तादाद भी कम नहीं हैं.
गलत बिलिंग से छुटकारा नहीं : इसमें कोई शक नहीं कि जिले में खास कर हाजीपुर शहर में बिजली सप्लाइ की स्थिति में काफी सुधार आया है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या बनी हुई है. यह भी सही है कि राजस्व में भी वृद्धि हुई है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कई स्तरों पर काम भी हो रहे हैं. इन सबके बावजूद उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. जिले के कई क्षेत्रों में सैकड़ों उपभोक्ता गलत बिल में सुधार के लिए कार्यालयों का चक्कर काटने को बाध्य हैं.
डिजिटल मीटर को लेकर भी शिकायतें : बिजली उपभोक्ताओं से यह आम शिकायत मिल रही है कि डिजिटल मीटर काफी फास्ट चल रहा है. मीटर रीडिंग को लेकर उपभोक्ताओं में असंतोष है. स्थल पर जांच की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बिजली की खपत और बिल को लेकर उपभोक्ताओं का संशय दूर नहीं हो पा रहा है. कई लोगों ने बताया कि मैनुअल मीटर में जितना यूनिट उठता था, उससे डेढ़ गुना ज्यादा डिजिटल मीटर शो करता है. इससे उपभोक्ताओं के मन में डिजिटल मीटर को लेकर कई प्रकार की शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं.
क्या कहते हैं विद्युत अधिकारी : मीटर उपलब्ध नहीं रहने के कारण आवेदकों के कनेक्शन शुरू नहीं किये जा सके हैं. आवश्यकता के अनुरूप मीटर की मांग की गयी है. फरवरी के अंत तक स्टोर में पर्याप्त मीटर आ जायेंगे. उसके बाद कनेक्शन जोड़ने का काम शुरू हो जायेगा.
अरुण कुमार,सहायक विद्युत अभियंता, हाजीपुर
आंकड़ों में विद्युत विभाग
उपभोक्ताओं की संख्या-1.38 लाख
हाजीपुर शहर में उपभोक्ता-30 हजार
नये कनेक्शन के आवेदन-17 हजार चार सौ
जनवरी माह हुए कनेक्शन चालू- 690
नये मीटर की आवश्यकता-30 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें