22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के दरवाजे से उठी मां की अरथी

हाजीपुर : एक वृद्धा ने अपनी बेटी व नतिनी की आबरू बचाने की खातिर अपनी जान की परवाह नहीं की. उसने दरिंदे की मंशा पूरी नहीं होने दी. भले ही दरिंदों ने उस वृद्धा की हत्या कर दी. वृद्धा की हत्या होने के बाद उसके पुत्र व पुत्री के घर पर मातम छा गया है. […]

हाजीपुर : एक वृद्धा ने अपनी बेटी व नतिनी की आबरू बचाने की खातिर अपनी जान की परवाह नहीं की. उसने दरिंदे की मंशा पूरी नहीं होने दी. भले ही दरिंदों ने उस वृद्धा की हत्या कर दी. वृद्धा की हत्या होने के बाद उसके पुत्र व पुत्री के घर पर मातम छा गया है. वह बेटी के घर से जिंदा वापस नहीं जा पायी. इस हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में भी में आरोपितों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
नवंबर में की गयी थी शिकायत : वृद्धा की हत्या का कारण छेड़खानी बताया गया है. लेकिन परिजन इसके लिए पुलिस को जिम्मेवार मान रहे हैं. बताया गया है कि गत वर्ष नवंबर माह में छेड़खानी का मामला बिदुपुर थाने में दर्ज कराया गया था. उस समय से लेकर अब तक पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि छेड़खानी को लेकर दोनों परिवारों में बार-बार विवाद भी होता रहा.
किशोरी भय से नहीं जाती थी स्कूल : पुलिस को बताया गया है कि छेड़खानी से तंग आ कर किशोरी कई दिनों तक स्कूल नहीं जाती थी. दसवीं की छात्र जब छेड़खानी का विरोध करती थी तो उसे भी तरह-तरह की बातों से डराया जाता था. इधर कुछ दिनों से वह स्कूल जाना ही छोड़ चुकी थी. कल भी किशोरी के साथ आरोपित युवक द्वारा अनैतिक कार्य का प्रयास किया गया था. किशोरी के शोर मचाने के बाद वह इसमें सफल नहीं हो पाया.
गांव के सभी लोगों को धमकाया : जिस वक्त लखपतिया देवी की हत्या की जा रही थी, उस वक्त घर पर कोई पुरुष सदस्य हमलावरों का सामना करने के लिए मौजूद नहीं था, जिसके कारण आसानी से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपितों ने गांव के लोगों को भी धमकाया था.
क्या कहना है परिजनों का
अगर बिदुपुर थाने की पुलिस ने नवंबर माह में ही छेड़खानी की शिकायत पर कार्रवाई की होती तो आज यह नौबत नहीं आती. बुजुर्ग महिला की हत्या नहीं होती. बार-बार पुलिस से कार्रवाई करने एवं मामलेको सुलझाने की गुहार लगायी जा रही थी. लेकिन बिदुपुर थानाध्यक्ष ने कभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
सुशीला देवी, मृतका की बेटी
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी को आरोपितों को शीघ्र पकड़ने का आदेश दिया गया है. हत्या का कारण किशोरी से छेड़खानी का मामला है. फिलहाल हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है.पीड़ितों का थानाध्यक्ष के खिलाफ जो आरोप है, उसकी भी जांच करायी जायेगी.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें