घायल छात्र की मौत के बाद लोगों ने जाम की सड़क

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की महुआ : पिछले बुधवार चार फरवरी को मेघपुर सिंघाड़ा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपराधियों की गोली से घायल छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने सोमवार की अहले सुबह शव को कुशहर चौक पर रख महुआ -ताजपुर मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:17 AM

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की

महुआ : पिछले बुधवार चार फरवरी को मेघपुर सिंघाड़ा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपराधियों की गोली से घायल छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने सोमवार की अहले सुबह शव को कुशहर चौक पर रख महुआ -ताजपुर मार्ग को घंटों जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए अविलंब हत्यारों के गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.

विदित हो कि तिसिऔता थाना क्षेत्र के चकउमर समसपुरा निवासी नरेश राय के 17 वर्षीय पुत्र इंटर के छात्र नवीन कुमार महुआ थाना क्षेत्र के मेघपुर सिंघाड़ा गांव में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम के आमंत्रण पर गया था. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उक्त गांव निवासी शशि रंजन कुमार ने छात्र को गोली मार दिया था.

छात्र की मौत से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने शव को सड़क पर रख हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार, डीएसपी प्रीतीश कुमार, वीपी यादव, जयनेंद्र कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी को घंटों ग्रामीणों का आक्रोश सहना पड़ा. वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी अरविंद कुमार ने अविलंब अपराधी को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देते हुए तकरीबन 6 घंटे बाद सादे ग्यारह बजे में सड़क से शव को हटवा जाम समाप्त करवा दिया.

इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी श्री कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब कांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार करने का निदेश दिया गया. जाम स्थल पर सिंघाड़ा दक्षिणी के मुखिया विमल सहनी, पैक्स अध्यक्ष मंटू यादव, विजय राय के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version