खेल से होता है विकास : डॉ रघुवंश

महुआ की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में बनायी जगह महुआ : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित गांधी मैदान में शहीद मिथिलेश राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं बैटिंग कर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, गुलाम गौस एवं पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:18 AM
महुआ की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में बनायी जगह
महुआ : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित गांधी मैदान में शहीद मिथिलेश राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं बैटिंग कर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, गुलाम गौस एवं पूर्व विधायक शिव चंद्र राम ने किया.
उद्घाटन मैच के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि खेल खेलने से खिलाड़ियों का मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा. वहीं मो गौस ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि किसी भी खेल को खेलने से शरीर तंदुरुस्त बनता है.
जबकि पूर्व विधायक ने कहा कि शहर की अपेक्षा गांव-कस्बों के खिलाड़ियों में विशेष प्रतिभा छिपी है. जरूरत है उसे उभारने की. पहला मैच महुआ और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने 18 वें ओवर में पूरा विकेट खोकर 77 रन बनाये. जवाब में महुआ की टीम ने 13.4 ओवर में तीन विकेट खो कर 80 रन बना सात विकेट से मैच जीत सेमीफाइनल में जगह बना लिया.
मौके पर अनंत कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, शिव चंद्र राम, श्रीभगवान चौधरी, मुनेश्वर दास, रवींद्र कुमार रवि, कामेश्वर राय, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, दिनेश राय, उपाध्यक्ष नीलम देवी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह को दर्जनों जगहों पर फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version