19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक एक भी आरोपित नहीं हुआ गिरफ्तार

छेड़खानी को लेकर हुई वृद्धा की हत्या मामले में दो दिन बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी. मर्डर के अलावा छेड़खानी का भी मामला दर्ज है. फिर भी पुलिस की कार्रवाई शिथिल दिख रही है. उधर, मृतका के परिजन भी दहशत में हैं. शंका व्यक्त की गयी है कि किसी भी […]

छेड़खानी को लेकर हुई वृद्धा की हत्या मामले में दो दिन बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी. मर्डर के अलावा छेड़खानी का भी मामला दर्ज है. फिर भी पुलिस की कार्रवाई शिथिल दिख रही है. उधर, मृतका के परिजन भी दहशत में हैं. शंका व्यक्त की गयी है कि किसी भी वक्त फिर से आरोपितों द्वारा हमला किया जा सकता है.
हाजीपुर : लखपतिया देवी हत्याकांड के बाद उसके परिजनों के बीच दहशत की स्थिति है. पुलिस की सुस्ती के कारण एक हत्याकांड को अंजाम दिया जा चुका है. अब मृतका के परिजनों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. पुलिस अबतक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. बताया गया है कि मृतका के घर वालों ने एसपी से भी कार्रवाई की मांग की है. सूचना है कि पुलिस द्वारा छापेमारी नहीं की जा रही है.
मृतका के परिजनों को मिल रही धमकी
हत्याकांड को अंजाम देने वालों के खौफ से मृतका की बेटी कभी भी अपना घर छोड़ सकती है. बताया गया है कि आरोपितों ने धमकी दी है कि अगर दोनों केस को वापस नहीं लिया, तो पूरा परिवार को ही जान मार देंगे. इस धमकी के बाद से मृतका के परिजनों को भय सता रहा है. बताया गया है गांव के लोगों में भी इस हत्याकांड के बाद दहशत की स्थिति है.
रोते – बिलखते कटी पहली रात : लखपतिया देवी की बेटी , नतिनी व अन्य सभी परिजन हत्याकांड के बाद पूरी रात रोते – बिलखते रहे. हर कोई एक दूसरे को सांत्वना देते थे और फिर रो पड़ते. इनसान को झकझोर देने वाला यह दृश्य सोमवार क ो भी देख हर कोई भावुक हो उठे. अंतिम संस्कार करने के बाद जब सभी घर वापस गये तो वृद्धा नानी की याद में सब रोते रहे.
अब कौन सहारा देगा परिवार को : लखपतिया देवी की हत्या के बाद सुशीला देवी के परिवार को सहारा कौन देगा? घर का मुखिया रामेश्वर राम दूसरे प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जिससे उनका परिवार चल पाता है. बेटी व पत्नी को देखभाल करने की खातिर अपनी सास को बुला कर रखता था. अब मर्डर होने के बाद किसके सहारे रामेश्वर राम अपने परिवार को छोड़ कर नौकरी करने जायेगा. बेटी की शादी करने की चिंता भी सता रही है.
परिजनों का कहना है : छेड़खानी की घटना को लेकर मर्डर हो गया. कई बार प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. अब हम सब घर छोड़ देंगे. कहीं अलग जा कर सुरक्षित ढंग से रहेंगे. सुरेश पासवान केस नहीं उठाने जान मारने की धमकी दे रहा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
हत्याकांड के सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. अविलंब गिरफ्तारी की जायेगी. मृतका के परिजनों को कोई खतरा नहीं है. पुलिस पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है.
शैलेश्वर प्रसाद, बिदुपुर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें