फरेब की राजनीति न करें : वृशिण

* राजापाकर विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ देसरी : प्रदेश के सूचना जनसंपर्क और परिवहन मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति न करें. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने देश की राजनीति को संकट में बताते हुए कहा कि अब जनता को ही इसे बचाना होगा अन्यथा यह गलत हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 12:37 AM

* राजापाकर विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ

देसरी : प्रदेश के सूचना जनसंपर्क और परिवहन मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करें. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने देश की राजनीति को संकट में बताते हुए कहा कि अब जनता को ही इसे बचाना होगा अन्यथा यह गलत हाथों में जाने को तैयार है.

ये बातें उन्होंने राजापाकर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को स्थानीय एसपीएस कॉलेज जफराबाद उफरौल के परिसर में संबोधित करते हुए कही. सभा में जब कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक संजय कुमार का विरोध करने का प्रयास किया तो उन्होंने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि इससे संगठन की ही बदनामी होगी. सूचना एवं प्रोवैद्यिकी मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है. नौनिहालों की जिंदगी तबाह कर सरकार को बदनाम किया जा रहा है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस साजिश को बेनकाब करने की अपील भी की. समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने कहा कि कार्यकर्ता सजग रह कर ही विपक्षी दलों की साजिश का जवाब दे सकेंगे. समाज में सामाजिक सद्भाव भाईचारे के माहौल को दूषित करने की कोशिश हो रही है. हकीकत यह है कि नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए समावेशी विकास कर रहे हैं.

राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसुल बलियावी ने कार्यकर्ताओं से संगठित होने की अपील की. सम्मेलन में जिला पार्षद नाजिया नाज ने मंत्री से राजकीय मध्य विद्यालय उफरौल को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने, हाजीपुरजंदाहा मार्ग पर सरकारी बस सेवा शुरू करने देसरी प्रखंड में बाल विकास परियोजना का कार्यालय खोलने की मांग की.

सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ श्रीराम सिंह तथा संचालन रत्नेश पटेल ने किया. इस मौके पर दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रत्नेश सदा, जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version