संदिग्ध स्थिति में दारोगा पुत्र की मौत
हाजीपुर : हाजीपुर–लालगंज मार्ग पर चांदी गांव के समीप एक अवकाश प्राप्त दारोगा पुत्र की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. मृतक सुमंत कुमार लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का रहने वाला बताया गया है. उसके पिता विजय शंकर ठाकुर ने हाल में ही गोपालगंज जिले से दारोगा पद से अवकाश प्राप्त किया है. युवक […]
हाजीपुर : हाजीपुर–लालगंज मार्ग पर चांदी गांव के समीप एक अवकाश प्राप्त दारोगा पुत्र की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. मृतक सुमंत कुमार लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का रहने वाला बताया गया है. उसके पिता विजय शंकर ठाकुर ने हाल में ही गोपालगंज जिले से दारोगा पद से अवकाश प्राप्त किया है.
युवक की मौत कैसे हुई , इस पर परिजन और पुलिस के बीच विवाद हो गया. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं तो पुलिस इसे सड़क दुर्घटना कह रही है. मिली जानकारी के अनुसार सुमंत अपने एक साथी विजय कुमार साह के साथ बाइक से हाजीपुर से अपने घर लौट रहा था कि सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव स्थित कीवारा गांव के समीप हुए एक हादसे में उसकी मौत हो गयी.
दूसरी ओर परिजनों ने कहा कि युवक को गोली मार दी गयी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कहा कि पोस्ट मार्टम में गोली मारने की बात नहीं मिली है. हालांकि पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.