चल पड़ा कांवरियों का जत्था
* सावन की दूसरी सोमवारी आज * शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु हाजीपुर : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों का जत्था रवाना हो गया. सारण के पहलेजा धाम घाट से पवित्र गंगा का जल लेकर डाक कांवरिया 75 किलोमीटर की बिना रुके पैदल […]
* सावन की दूसरी सोमवारी आज
* शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु
हाजीपुर : श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों का जत्था रवाना हो गया. सारण के पहलेजा धाम घाट से पवित्र गंगा का जल लेकर डाक कांवरिया 75 किलोमीटर की बिना रुके पैदल यात्रा कर बाबा का जलाभिषेक करेंगे. डाक कांवरियां उत्साह और उमंग के साथ प्रस्थान कर रहे थे. जल उठाने का सिलसिला देर शाम तक जारी था. पैदल डाक कांवरियों के अलावा बाइक बम बन कर भी श्रद्धालु जल लेकर बाइक से प्रस्थान कर रहे थे.
इस दौरान बोल बम, बोल बम, हर–हर महादेव आदि से पूरा कांवरिया मार्ग गूंज रहा था. श्रद्धा और भक्ति से पूरा मार्ग शिवमय बन गया था. श्रद्धालु जल बाबा गरीब नाथ मंदिर के अलावा जिले के वैशाली स्थित चतुमरुखी महादेव, चेचर, देसरी आदि स्थानों पर भी जाकर जल अर्पित करेंगे. इस दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने शिविर भी लगाया था. जिसमें सेवा भाव से कांवरियों की सेवा की जा रही थी.
एक शिविर के संचालक प्रो सत्यजीत कुमार ने कहा कि कांवरियां स्वयं शिव होते हैं. उनकी सेवा काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा निष्ठा सामाजिक संस्थान की ओर से लगाये गये शिविर में संचालन कर रहे सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि माता–पिता के बाद भगवान ही होते हैं. पहला जत्था दो बजे के करीब हाजीपुर से गुजरा. इसके बाद तो कतार ही लग गयी.