डीएम ने दिया गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी का निर्देश
हाजीपुर : गैस एजेंसियां सब्सिडी एवं नन सब्सिडी गैस का मूल्य बोर्ड पर नियमित रूप से लगाये और उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस उपलब्ध कराये. गैस की समस्याओं को लेकर खबर छपने के बाद डीएम ने बैठक बुला कर एजेंसी संचालक ों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया है. स्थानीय कलेक्ट्रेएट स्थित सभा […]
हाजीपुर : गैस एजेंसियां सब्सिडी एवं नन सब्सिडी गैस का मूल्य बोर्ड पर नियमित रूप से लगाये और उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस उपलब्ध कराये. गैस की समस्याओं को लेकर खबर छपने के बाद डीएम ने बैठक बुला कर एजेंसी संचालक ों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया है.
स्थानीय कलेक्ट्रेएट स्थित सभा कक्ष में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में रसोई गैस को लेकर उठाये गये कई मुद्दों पर निर्देश दिया है.
जिला पदाधिकारी ने कहा है कि नन सब्सिडी गैस सिलिंडर का कीमत 717 रुपये 50 पैसे हैं. जबकि एक सिलिंडर के नये कनेक्शन पर 2725 रुपये लिये जाते हैं. उन्होंने अनुदान की राशि से वंचित हो रहे शेष उपभोक्ताओं को शीघ्र डीबीटीएल से जोड़े जाने का निर्देश देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को गैस वितरण व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
उन्होंने इसके अलावा केरोसिन तेल और खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण पर नजर रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया है कि 12 एवं 13 फरवरी को जिले के सभी जन वितरण विक्रेता माह जनवरी के साथ पूर्व के बकाया खाद्यान्न का भी वितरण करेंगे.