प्रधान सचिव के आदेश को अव्यावहारिक बताया
हाजीपुर : बिहार शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ ब्रज भूषण राय ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा द्वारा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को प्रतिदिन चार-पांच घंटे की जगह छह घंटे यानी प्रात: सात बजे से एक बजे तक संचालित करने के आदेश को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित अधिनियम के […]
हाजीपुर : बिहार शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ ब्रज भूषण राय ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा द्वारा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को प्रतिदिन चार-पांच घंटे की जगह छह घंटे यानी प्रात: सात बजे से एक बजे तक संचालित करने के आदेश को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित अधिनियम के विरुद्ध अव्यावहारिक, अतार्किक और शिक्षकों -छात्रों के लिए जानलेवा बताया है.
श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 की अनुसूचि 3 डी कंडिका एक, दो , तीन और चार के अनुसार एक से पांच तक की कक्षाओं को प्रतिदिन पांच घंटे संचालित करने का प्रावधान है. भीषण गरमी में बच्चों एवं शिक्षकों के हित को देखते हुए श्री राय ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को एक आवेदन देकर प्रात: कालीन सत्र के लिए प्रात: सात बजे से 11 बजे तक विद्यालय संचालित करने का आग्रह किया है. ऐसा नहीं करने पर न्यायालय जाने की चेतावनी भी दी गयी है.