एसपी को ज्ञापन सौंपा

हाजीपुर : गोरौल प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सोंधो के प्रभारी प्रधानाध्यापक लालदेव पासवान से मारपीट करने, उन्हें जाति सूचक गाली देने,संचिका क्षतिग्रस्त करने पर गोरौल थाने में दर्ज प्राथमिकी में बनाये गये आरोपितों की गिरफ्तारी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं किये जाने को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

हाजीपुर : गोरौल प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सोंधो के प्रभारी प्रधानाध्यापक लालदेव पासवान से मारपीट करने, उन्हें जाति सूचक गाली देने,संचिका क्षतिग्रस्त करने पर गोरौल थाने में दर्ज प्राथमिकी में बनाये गये आरोपितों की गिरफ्तारी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं किये जाने को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई ने आरक्षी अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है.

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने हस्ताक्षरित आवेदन में अनुरोध किया है कि शिक्षक हित एवं छात्रहित में गोरौल थाना कांड संख्या 135/2013 दिनांक 26 अप्रैल 2013 को दर्ज प्राथमिकी में बनाये गये नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलंब हो तथा विद्यालय परिसर की स्थिति सामान्य होने तक स्थानीय थानाप्रभारी द्वारा प्रत्येक दिन गश्ती की जाये.

आरक्षी अधीक्षक वैशाली को ज्ञापन सौंपनेवालों में अध्यक्ष श्री सिंह के साथ प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आलोक रंजन, जिला महामंत्री अजीत कुमार राकेश, जिला मंत्री अनिल कुमार पांडेय,राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार आदि प्रमुख हैं.

वहीं गोरौल प्रखंड इकाई के अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार के नेतृत्व में शैक्षिक महासंघ के सदस्यों ने घटना स्थल का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत चंदन कुमार निराला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया, जो स्थानीय शिक्षा अधिकारी से मिल कर मामलों की जानकारी देगा. घटना स्थल का मुआयना करनेवालों में जिला महिला मंत्री रीमा कुमारी, रंजु कुमारी, शाह आलम, दिवाकर, राकेश उर्फ आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version