अस्पताल के ओपीडी में अब एंटीबायोटिक समेत मिलने लगीं 19 प्रकार की दवाइयां
हाजीपुर : सदर अस्पताल में मरीजों को अब मिलने लगी हैं आवश्यक दवाइयां. हालांकि दवाओं की कमी अभी भी दूर नहीं हुई है, लेकिन एंटीबायोटिक, कफ सीरप, बी कॉम्पलेक्स एवं कुछ अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध हो जाने से मरीजों को राहत मिली है. एक सप्ताह पहले अस्पताल के दवा वितरण केंद्र में एक भी एंटीबायोटिक दवा उपलब्ध नहीं थी. कफ सीरप लगभग तीन माह से नदारद थी. बची -खुची दवाएं भी खत्म होने को थी. प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया.
अस्पताल के ओपीडी में पिछले हफते 45 की जगह जहां मुश्किल से 8-9 दवाएं उपलब्ध थी, वहीं अब दो एंटीबायोटिक सहित 19 प्रकार की दवाएं मिलने लगी हैं. हालांकि दवाओं का स्टॉफ पर्याप्त नहीं है, लेकिन हफते दो हफते के लिए यह संकट टल गया है. उधर सदर अस्पताल की क्रय समिति की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें दवाओं की खरीद को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. समिति की अगली बैठक 20 फरवरी को होगी. उम्मीद है उस बैठक के बाद दवा संकट का समाधान निकल आयेगा.
अस्पताल में बढ़ीं जांच सुविधाएं
सदर अस्पताल में पैथोलॉजिकल जांच का भी दायरा बढ़ा है. अस्पताल के जांच घर में आठ प्रहार की नयी जांच सुविधा बहाल की गयी हैं. अस्पताल में अब पांच की जगह 13 तेरह की जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
पांच दिन पहले तक सिर्फ 5 प्रकार की जांच होती थी, जिनमें एसजीपीटी, केट्रनिन, बिलिरूबीन, ग्लूकोज तथा यूरिया की जांच शामिल थी. इसके साथ अब किडनी, हड्डी रोग, गठिया, दर्द, पेट से संबंधित रोग, मोटापा, धड़कन आदि से संबंधित ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. इससे भी मरीजों को कुछ राहत मिली है. कुछ मामलों में निजी जांच घरों पर रोगियों की निर्भरता में कमी आयेगी.