22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख लीटर शराब जब्त

100 से अधिक अवैध दारू की फैक्टरी ध्वस्त हाजीपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के शिवकुमारपुर दियारे में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर डेढ़ लाख लीटर देसी शराब जब्त किया है. साथ ही लगभग 100 से अधिक अवैध दारू की फैक्टरी को ध्वस्त किया है. छापेमारी दस्ते की आने की भनक लगते ही तमाम […]

100 से अधिक अवैध दारू की फैक्टरी ध्वस्त
हाजीपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के शिवकुमारपुर दियारे में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर डेढ़ लाख लीटर देसी शराब जब्त किया है. साथ ही लगभग 100 से अधिक अवैध दारू की फैक्टरी को ध्वस्त किया है. छापेमारी दस्ते की आने की भनक लगते ही तमाम दारू माफिया फरार हो गये थे. उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व पटना के सहायक उत्पाद अधीक्षक कर रहे थे. यह सफलता वैशाली एवं पटना के अधिकारियों की संयुक्त प्रयास से मिली है.
बताया गया है कि बुधवार की सुबह सात बजे से ही छापेमारी टीम ने शिवकुमारपुर गांव में धावा बोला. लगभग पूरे गांव में दर्जनों धंधेबाज है. जो वर्षो से देसी शराब का धंधा करते हैं. उत्पाद विभाग की पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी की.
फिर भी धंधेबाजों को पकड़ा नहीं जा सका. बताया जाता है कि डेढ़ लाख लीटर निर्मित शराब,चार सौ ड्राम,दस हजार लीटर कच्च स्पिरिट और भारी मात्र में दारू बनाने का अन्य समान को जब्त किया गया है.
बताया गया है कि पहले भी इस गांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर देसी शराब बरामद किया गया था. बताया गया है कि गत महीनों में इस गांव से दर्जनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्पाद विभाग के लिए यह गांव पूरी तरह चुनौती बन गया है. पूरे जिले में सबसे अधिक शिवकुमारपुर गांव में ही देसी शराब बनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें