14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी व वृशिण के खिलाफ प्रदर्शन

महुआ : जदयू के आक्रोशित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल का पुतला दहन किया. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिन्हा, कैलाश दास, जगदेव दास, फूदन राय, उपेंद्र कुमार यादव, मो. मुसलिम, मनोज कुमार, गणोश कुमार दास, के साथ अन्य […]

महुआ : जदयू के आक्रोशित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल का पुतला दहन किया. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिन्हा, कैलाश दास, जगदेव दास, फूदन राय, उपेंद्र कुमार यादव, मो. मुसलिम, मनोज कुमार, गणोश कुमार दास, के साथ अन्य कार्यकर्ता ने श्री मांझी एवं श्री पटेल का पुतला प्रखंड परिसर में स्थित विश्वसूत्री कार्यालय से निकास नगर पंचायत बाजार के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कराते हुए गांधी स्मारक चौक पहुंच जम कर नारेबाजी करते हुए पुतले दहन किये.
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने त्याग कर श्री मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन, श्री मांझी ने भाजपा के बहकावे में आकर श्री कुमार के साथ वादाखिलाफी कर क्रूर मजाक कर रहे है.
भगवानपुर संवाददाता के अनुसार भगवानपुर को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर प्रखंड के लोगों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के बैनर तले गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन और पुतला दहन का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष एवं जिला पार्षद केदार प्रसाद ने किया. नेताओं ने 15 फरवरी को एनएच 77 जाम करने का एलान किया. आंदोलन के अगले चरण में प्रखंड कार्यालय पर महाधरना और उसके बाद आमरण अनशन शुरू करने की बात कहीं. कार्यक्रम में राम दयाल दास, प्रमोद राय, राम सेवक कुशवाहा, नंद लाल सिंह, दीनबंधु सिंह कुशवाहा, मुन्ना सिंह, अशोक सिंह, मनोज दास, सुमिता गुप्ता, प्रशांत साह समेत अन्य लोगों ने भाग लिया.
गोरौल/देसरी/महनार संवाददाता के अनुसार गोरौल चौक के पास एनएच 77 पर जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं स्थानीय विधायक का पुतला दहन किया गया. नीतीश कुमार के समर्थकों द्वारा बीच सड़क पर पुतला दहन किया गया. जिससे यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गयी थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांझी विरुद्ध नारे भी लगाये. प्रदर्शन में पांच सहनी, अकल सहनी, लालदेव मांझी, रामजी सहनी, विनोद पासवान, शंकर राम मृत्युंजय कुमार सिंह, संजय कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
देसरी संवाददाता के अनुसार: प्रखंड क्षेत्र के देसरी बाजार में राजद नेता ई. अमोद कुमार राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं वृशिण पटेल का पुतला फूंका गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गयी. इस दौरान पुष्पल सिंह, अरुण सिंह, राकेश सिंह, साधु राय, देवेंद्र यादव प्रमुख, गणोश राय, मुसाफिर बैठा, नागेंद्र पासवान, राम शंकर राय, सत्येंद्र प्रसाद राय जाहिद हुसैन सहित अन्य शामिल थे. दूसरी ओर महनार संवाददाता के अनुसार: महादलित के नायक मुख्यंत्री जीतन राम मांझी को हटाना महादलित को अपमानित करना है.
उक्त बातें भाजपा के वैशाली जिला मंत्री प्रियरंजन दास ने कहीं. उन्होंने कहा कि महादलित पर अपना झूठा प्यार दिखाने वाले नीतीश कुमार जब मांझी के नेतृत्व में दलित महादलित का विकास के रास्ते खुलने लगा तो वे सहन नही कर पाये. प्रियरंजन ने कहा कि महादलित अपने इस अपमान का बदला सूद समेत होने वाले विधान सभा चुनाव में वसूल करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें