Advertisement
क्रय केंद्र के कारनामे से किसान आक्रोशित
भगवानपुर : प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव में किसानों की एक बैठक किसान वीरचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के रतनपुरा गांव स्थित धान क्रय केंद्र पर 42 किलो ग्राम की जगह साढ़े 42 किलोग्राम धान किसानों से लेना, किसानों को क्रय केंद्र द्वारा बोरा नहीं दिये जाने, किसानों से ही पलदारी […]
भगवानपुर : प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव में किसानों की एक बैठक किसान वीरचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के रतनपुरा गांव स्थित धान क्रय केंद्र पर 42 किलो ग्राम की जगह साढ़े 42 किलोग्राम धान किसानों से लेना, किसानों को क्रय केंद्र द्वारा बोरा नहीं दिये जाने, किसानों से ही पलदारी और भाड़ा वसूल किये जाने के विरुद्ध बीडीओ को सैकड़ों किसानों का हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन दिया गया.
आवेदन के माध्यम से किसानों ने मांग की है कि यदि दो दिनों के अंदर किसानों की मांग नहीं मानी गयी, तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे. श्री राय ने बताया कि सरकार द्वारा 40 किलो की जगह 42 किलो धान देने की बात कही गयी है, तो क्रय केंद्र पर जबरन साढ़े 42 किलो धान लिया जा रहा है. किसानों को क्रय केंद्र के द्वारा बोरा भी नहीं दिया जा रहा है. किसानों को अपने बोरे में धान लाने को कहा जा रहा है. पलदारी भी किसानों से ही वसूल की जा रही है. क्रय केंद्र के इस कारनामों से किसान आक्रोशित हैं और इसके लिए आंदोलन करने को भी तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement