अजय ठाकुर ने जीता नगर पंचायत वार्ड पार्षद का चुनाव

लालगंज नगर : नगर पंचायत लालगंज के वार्ड 16 के उपचुनाव में अजय ठाकुर ने जीत दर्ज करायी. श्री ठाकुर ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी जमीला खातून को 112 मतों के अंतर से शिकस्त दी. कुल डाले गये मातों में श्री ठाकुर को 268 मत मिले जबकि जमीला खातून को 156 मतों पर संतोष करना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:45 AM
लालगंज नगर : नगर पंचायत लालगंज के वार्ड 16 के उपचुनाव में अजय ठाकुर ने जीत दर्ज करायी. श्री ठाकुर ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी जमीला खातून को 112 मतों के अंतर से शिकस्त दी. कुल डाले गये मातों में श्री ठाकुर को 268 मत मिले जबकि जमीला खातून को 156 मतों पर संतोष करना पड़ा.
मतों की गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में सुबह आठ बजे प्रारंभ हुआ. जिसका नतीजा मात्र डेढ़ घंटे में प्राप्त हो गया. अंत में पर्यवेक्षक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दिलीप कुमार, निर्वाची पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता जफर आलम की देख- रेख एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज की उपस्थिति में संपन्न हुई. चुनाव परिणाम के आते ही श्री ठाकुर समर्थकों हर्षध्वनि कर खुशी का इजहार किया.
वहीं प्रमाण पत्र लेकर बाहर आने के बाद श्री ठाकुर बैंड बाजे के साथ वार्ड क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की बधाई दी एवं बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी पत्नी पूर्व पार्षद किरण देवी, अमन कुमार, सुमन कुमार, रमेश ठाकुर, महेश कुमार आदि सैकड़ों लोग उनके साथ थे जो अबीर गुलाल लगाते, नाचते-गाते अजय ठाकुर जिंदावाद का नारे लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version