15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 लाख का हुआ था गबन

निष्क्रियता : राशि गबन के आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी महुआ : न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. रामलखन सिंह अवध महाविद्यालय प्रेमराज की प्रबंध समिति के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने एसपी को दिये शिकायत पत्र में पुलिस पदाधिकारियों की निष्क्रियता का आरोप […]

निष्क्रियता : राशि गबन के आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी
महुआ : न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. रामलखन सिंह अवध महाविद्यालय प्रेमराज की प्रबंध समिति के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने एसपी को दिये शिकायत पत्र में पुलिस पदाधिकारियों की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए वारंट के आधार पर मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.
विदित हो कि महाविद्यालय के कोष से 16 लाख एक हजार 545 रुपये का गबन का आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने महाविद्यालय के पांच कर्मचारियों क्रमश: महुआ थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी प्रो अवध किशोर सिंह, सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी प्रो महेश भगत, गोरौल थाना क्षेत्र के मजिया गांव निवासी विनोद कुमार, प्रेमराज गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह एवं मधुरापुर गांव निवासी सुनील कुमार सुमन के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या सी 13625/13 दाखिल किया था, जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के न्यायालय में स्थानांतरित किया गया था. परिवादी की ओर से न्यायालय में पेश साक्ष्यों के आधार पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजेश पांडेय ने पांचों आरोपितों के विरुद्ध लगाये गये
आरोपों को भादवि की धारा 420 एवं 120 बी के अंतर्गत अपराध के लिए सत्य पाते हुए मामले में संज्ञान लेने के बाद गत 15 दिसंबर को वारंट निर्गत किया. वारंट निर्गत होने के बावजूद अब तक न तो अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और न ही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें