एसी-डीसी बिल जमा नहीं करनेवाले पांच हाइस्कूलों पर होगी कार्रवाई
हाजीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कई बार निर्देश देने के बावजूद जिले के कई हाइस्कूलों ने एसी-डीसी बिल अब तक जमा नहीं किया है. मालूम हो कि दिसंबर 2014 में 22 हाइस्कूलों के पास लगभग एक करोड़ से अधिक का एसी-डीसी बिल बकाया था. प्रभात खबर ने इसको प्रमुखता से खबर छापी थी. खबर […]
हाजीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कई बार निर्देश देने के बावजूद जिले के कई हाइस्कूलों ने एसी-डीसी बिल अब तक जमा नहीं किया है. मालूम हो कि दिसंबर 2014 में 22 हाइस्कूलों के पास लगभग एक करोड़ से अधिक का एसी-डीसी बिल बकाया था. प्रभात खबर ने इसको प्रमुखता से खबर छापी थी.
खबर छपते ही डेढ़ दर्जन विद्यालय हरकत में आया और एसी-डीसी बिल जमा किया. वहीं 5 विद्यालय अब तक बिल जमा नहीं किया है. इससे महालेखाकार के समक्ष जिला शिक्षा विभाग की छवि खराब हो रही है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ नयन रंजन वर्मा ने 24 घंटे के भीतर एसी-डीसी बिल नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं है. शिक्षा विभाग ने कोषागार पदाधिकारी, हाजीपुर, महुआ एवं लालगंज को पत्रंक-6612,दिनांक 27 दिसंबर 2014 एवं पत्रंक-260,दिनांक 14 जनवरी 2015 पत्र भेज कर विद्यालयों द्वारा निकाली गयी राशि का ब्योरा मांगा था. इसका ब्योरा सिर्फ लालगंज कोषागार ने ही दिया है जबकि हाजीपुर एवं महुआ कोषागार से यह ब्योरा अब तक प्राप्त नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं डीइओ
जिले के पांच हाई स्कूलों में अब भी लाखों रुपये का एसी-डीसी बिल लंबित है. बिल का विस्तृत ब्योरा कोषागार कार्यालयों से भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. ऐसा करने से यह प्रतीत होता है कि हाजीपुर एवं महुआ कोषागार का सहयोगात्मक रवैया नहीं है.
नयन रंजन वर्मा, डीइओ वैशाली
बिल लंबित वाले विद्यालय
उच्च विद्यालय साइन- राशि 1000, वर्ष-2011/12, मद-परिभ्रमण
उच्च विद्यालय मंसूरपुर-राशि 1 लाख 65 हजार, वर्ष-2011/12, मद-साइकिल
उच्च विद्यालय मंसूरपुर- राशि 7 लाख 50 हजार, वर्ष- 2011/12, मद-साइकिल
उच्च विद्यालय बेलबरघाट-1 लाख 62 हजार 500, वर्ष-2011/12, मद- साइकिल
उच्च विद्यालय जंदाहा-शेष राशि-3 लाख 6 हजार, वर्ष-2010/11,मद-साइकिल, 1 लाख 48 हजार, वर्ष-2011/12 साइकिल, 16 लाख 96 हजार,वर्ष 2009/10,साइकिल