Advertisement
शिक्षा के क्षेत्र में शिखर पर हो वैशाली का नाम
वैशाली : भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करना चाहता हूं. इससे यहां के छात्रों का नाम ऊंचा हो और वैशाली का नाम शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर पूरे विश्व में गूंजें. यह बात दक्षिण कोरिया स्वयं सहायता समूह के निदेशक वांग शांग ने राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, […]
वैशाली : भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करना चाहता हूं. इससे यहां के छात्रों का नाम ऊंचा हो और वैशाली का नाम शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर पूरे विश्व में गूंजें. यह बात दक्षिण कोरिया स्वयं सहायता समूह के निदेशक वांग शांग ने राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, वैशाली बालक में स्टूडेंट वेलफेयर सेरोमणि के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.
दक्षिण कोरिया महायान बुद्धिज्म यांग्हो क्यूंगशु के वांग शांग वान ने यह भी कहा कि वैशाली के बच्चों और आम अवाम पर भगवान बुद्ध की कृपा दृष्टि बनी रहे यह मेरी चाहत है. स्वयं सहायता समूह की ओर से विद्यालय को सौ डेस्क बेंच और कारपेट दिया गया. साथ ही विद्यालय के 922 छात्र-छात्रओं के बीच उपहार दिये गये. इसमें एक पेंसिल सेट, चप्पल, नोट बुक, बिस्कुट थे. इसके साथ ही विद्यालय के 25 छात्रों के बीच प्रमाणपत्र और प्रति छात्र 2000 रुपये दिये गये. आज का मध्याह्न् भोजन दक्षिण कोरिया की संस्था की ओर से ही प्रायोजित किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओएसडी एनके झा ने कहा कि दक्षिण कोरिया की यह टीम वैशाली में आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाह रही थी, जिसके लिए उसने जिला प्रशासन से संपर्क किया था. इसके बाद प्रशासन ने अपनी अनुमति दी है.
इससे पूर्व विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक मीरा कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह ओएसडी एनके झा को स्मृति चिह्न् भेंट की गयी. कार्यक्रम का संचालन अवकाशप्राप्त शिक्षक जगदीश मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी कृष्ण कुमार ने किया.
मौके पर प्रधानाध्यापक और संस्थान के निदेशक ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये. मौके पर डॉ राम नरेश राय, पीसी चंद्रा श्री, कुमारी माधवी, रेखा कुमारी, श्री हरि, राम कुमार मिश्र, वरुण कुमार, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, रमण कुमार, संजय कुमार, मो जाहिद, योगेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्रओं एवं अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement