बड़े बकायेदारों के यहां जाकर करें वसूली : डीएम

बिदुपुर : राजस्व कर्मचारी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों से घंटों पूछताछ की. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दाउद नगर गांव के राम बली भगत, चंदेश्वर पासवान, अखिलेश पासवान, जानकी देवी, दिनेश पासवान आदि की शिकायत सीओ दीपक कुमार को निर्देश दिया कि मार्च तक हर हाल में इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:13 AM
बिदुपुर : राजस्व कर्मचारी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों से घंटों पूछताछ की. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने दाउद नगर गांव के राम बली भगत, चंदेश्वर पासवान, अखिलेश पासवान, जानकी देवी, दिनेश पासवान आदि की शिकायत सीओ दीपक कुमार को निर्देश दिया कि मार्च तक हर हाल में इन लोगों को बासगीत परचा निर्गत कर दें. साथ ही भू दखल दहानी भी करें.
जिलाधिकारी का काफिला इसके बाद होमियोपैथिक कॉलेज में लगाये गये शिविर पहुंचा, जहां उपस्थित संतु राम, गणोशी राम, योगेंद्र राम, नरेश राम आदि से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बंदोबस्ती का कार्य हर हाल में फरवरी तक पूरा कर लें. डीएम ने राजस्व कर्मचारी एवं सीओ को निदेश दिया कि राजस्व वसूली बड़े बकायेदारों के यहां जा कर करें.
डीएम श्री गुंजियाल ने खिलवत गांव में स्वयं एक योजना की नापी करायी और तब आश्वस्त हुए. लगान वसूली अपटूडेट नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और इसका प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीसीएलआर सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version