14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे प्रेम प्रसंग के मामले

फजीहत : प्राथमिकी दर्ज होती अपहरण की, मामला होता प्रेम प्रसंग का युवतियों, महिलाओं एवं किशोरियों को अगवा करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शादी लिए ज्यादातर अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. अपहृतों में अधिकतर स्कूल एवं कॉलेज क ीछात्राएं एवं नवविवाहिताएं बतायी जाती हैं. जिले में हर माह 10 से […]

फजीहत : प्राथमिकी दर्ज होती अपहरण की, मामला होता प्रेम प्रसंग का
युवतियों, महिलाओं एवं किशोरियों को अगवा करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शादी लिए ज्यादातर अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. अपहृतों में अधिकतर स्कूल एवं कॉलेज क ीछात्राएं एवं नवविवाहिताएं बतायी जाती हैं. जिले में हर माह 10 से 12 महिलाओं, युवती एवं किशोरियों के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज हो रही है. लेकिन, पुलिस जब अपहृता को बरामद करती है, तो मामला प्रेम प्रसंग का निकलता है. इससे पुलिस परेशान हो रही है.
हाजीपुर : वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार अपहरण कि ये जाने की घटनाओं ने पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ा दी है. काफी कोशिशों के बावजूद अधिकतर अपहृताओं को बरामद किया जाता है.
उसके बाद कानूनी प्रक्रिया से गुजरने पर अपहृताओं के द्वारा अपने अपहरण की बात को खारिज कर स्वेच्छा से जाने की कहानी सुना कर अपहरण करनेवालों का बचाव कर दिया जा रहा है. पूरे जिले से पिछले एक महीने में कुल मिला कर अपहरण की 15 प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हंै. इसमें कई महिलाओं, युवतियों एवं किशोरियों की अगवा करने का आरोप लगाया गया है. अब तक के अपहरणकांडों का खुलासा होने के बाद मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला है. न्यायालय में आने के बाद 164 के बयान में अपहृताओं ने अपने अपहरण की बात को खारिज कर दिया है और प्रेमी संग जाने की इच्छा जाहिर करती है.
केस स्टडी – 01 : जंदाहा के डीह बुचौली गांव के सुरेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन, जब उसकी बेटी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, तो उसने 164 के बयान में अपहरण की बात खारिज कर दी.
केस स्टडी – 02 : वैशाली के भागवतपुर गांव से गायब एक युवती के अपहरण क रने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, उसे पुलिस ने जब उसे हाजीपुर से बरामद कर एसपी के समक्ष पेश किया, तो वह भी प्रेम प्रसंग का मामला ही निकला.
केस स्टडी – 03 : कटहरा से गायब हुई युवती ने भी अपने बयान से सबको हैरत में डाल दिया था. उसने भी अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जतायी, जबकि उसका अगवा कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
केस स्टडी – 04 : सराय पुलिस ने एक लड़की को बरामद किया और उसे कोर्ट में पेश किया, तो वह भी प्रेम प्रसंग का मामला निकला. इस लड़की के पिता ने भी अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
केस स्टडी – 05 : महुआ थाने की पुलिस ने एक अपहृता को हाजीपुर से बरामद करने के बाद जब कोर्ट में प्रस्तुत किया, तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला. वह भी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.
केस स्टडी – 06 : हाजीपुर के बागमली से गायब एक छात्र ने अपने रिश्तेदारों की मिलीभगत से प्रेम विवाह रचा लिया और उसके पिता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.
कैसे परेशान होती है पुलिस
किशोरी, युवती एवं विवाहिताओं को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस पर अपहृता के परिजनों द्वारा दबाव दिया जाता है. सभी थानाध्यक्षों को पुलिस के वरीय पदाधिकारी द्वारा भी बरामद करने को बार-बार कहा जाता है. एक दो माह बीतने के बाद रोड जाम किया जाता है. चारों ओर से पुलिस को दबाव ङोलना पड़ता है. अंत में जब अपहृता व अपहरणकर्ता बरामद किये जाते हैं, तो मामला प्रेम प्रसंग का निकलता है. कोर्ट में भी जज को हैरत होती है. कुल मिला कर देखा जाये तो पिछले कई सालों से 90 प्रतिशत अपहरण के मामले अनुसंधान के बाद प्रेम प्रसंग के ही निकले हैं.
अल्पावास गृह में मिलता है आश्रय
अधिकतर बरामद हुई किशोरी, युवती एवं महिलाओं को हाजीपुर के अल्पवास गृह में छह माह के लिए आश्रय दिया जाता है. इसके अलावा महिला सुधार गृह, पटना में भी रखा जाता है. कई मामलों में लड़की को कोर्ट से प्रेमी संग जाने का आदेश दिया जाता है. कई ऐसी भी युवती होती है, जो अपनी गलती को स्वीकार कर लेती है, तो उसे मां-बाप के साथ घर भेज दिया जाता है.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
अपहरण के अधिकतर मामले प्रेम प्रसंग के ही निकलते हैं. हालांकि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक ही अपहृता को भेजा जाता है. इस तरह के मामले में अभिभावकों को भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अभी सभी थानों में लंबित अपहरणकांड को तुरंत निष्पादित करने का आदेश दिया गया है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें