बिदुपुर : गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से प्रखंड के नदी से सटे इलाकों में संकट उत्पन्न हो गया है. प्रखंड की प्रमुख उषा देवी और सीओ दीपक कुमार ने कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा कर कटाव पीड़ितों को आश्वासन दिया. पीड़ित लोगों ने बाढ़ राहत सामग्री तथा पशुओं के चारे की व्यवस्था करने की मांग की.
प्रमुख श्रीमती उषा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर, चेचर, गोपालपुर, चकसुलतान आदि गांव के क्षेत्र जल मगA हो गये हैं, जिनमें बचाव कार्य करने की मांग प्रशासन से की गयी है. उन्होंने कहा कि गांवों के लोग पलायन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने पीड़ित गांवों का दौरा कर अविलंब राहत देने की मांग की. उनके साथ उपप्रमुख अशरफी राय, राज कुमार शर्मा, लाल बाबू राय, सत्य प्रकाश राय, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, गिरवलधारी राय, पूर्व मुखिया अशरफी राय, चंद्रकांत राय, नारायण राय आदि उपस्थित थे.