16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिदुपुर की सीडीपीओ हुईं निलंबित

हाजीपुर : जिले के बिदुपुर प्रखंड की सीडीपीओ कविता कुमारी को अनुशासनहीनता और विभागीय लापरवाही के कारण जिलाधिकारी के प्रतिवेदन पर विभाग ने निलंबित कर दिया है. डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग की मंत्री परवीन अमानुल्लाह से विवाद होने के बाद सीडीपीओ कविता कुमारी तीन दिनों […]

हाजीपुर : जिले के बिदुपुर प्रखंड की सीडीपीओ कविता कुमारी को अनुशासनहीनता और विभागीय लापरवाही के कारण जिलाधिकारी के प्रतिवेदन पर विभाग ने निलंबित कर दिया है. डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग की मंत्री परवीन अमानुल्लाह से विवाद होने के बाद सीडीपीओ कविता कुमारी तीन दिनों तक प्रशासन को बिना सूचना दिये गायब हो गयी थीं, जिसके कारण क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे.

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की इसी रिपोर्ट के आधार पर समाज कल्याण विभाग ने सीडीपीओ कविता को निलंबित किया है. निलंबन की सूचना के बाद जब सीडीपीओ से जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. तो विभाग ने उन्हें इसकी लिखित सूचना दी है और कोई जानकारी.

ज्ञात हो कि 17 जुलाई को बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह और बिदुपुर सीडीपीओ कविता कुमारी के बीच तूतू, मैंमैं हुई थी. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सीडीपीओ ने बिदुपुर थाने में मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गयीं, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.

जिसके बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं उग्र हो गयीं और जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद सीडीपीओ कविता कुमारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मंत्री समेत अन्य को आरोपित करते हुए एक मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें