22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने की समीक्षा

* सुखाड़ से निबटने को सरकार तैयार : नरेंद्र हाजीपुर : सुखाड़ की स्थिति को लेकर सरकार तैयार है. इससे निबटने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं. पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान की राशि प्राथमिकता के आधार पर दी जा रही है. सिंचाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आठ […]

* सुखाड़ से निबटने को सरकार तैयार : नरेंद्र

हाजीपुर : सुखाड़ की स्थिति को लेकर सरकार तैयार है. इससे निबटने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं. पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान की राशि प्राथमिकता के आधार पर दी जा रही है. सिंचाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति करने का सरकार ने निर्णय लिया है.

राज्य के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में ये बातें कहीं. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास, शहरी विकास, सेतु निर्माण योजना की जिला चयन समिति एवं सुखाड़ की समीक्षा बैठक में सदस्यों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेवारी मिलने के बाद उनकी कोशिश होगी कि जिला विकास की राह पर तेजी से अग्रसर हो.

उन्होंने विकास की गति को तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक तंत्र के बीच बेहतर समन्वय एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण को आवश्यक बताया. श्री सिंह ने सभा कक्ष में ही हाजीपुर प्रखंड के 50 किसानों को डीजल अनुदान का चेक प्रदान किया. बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जिले में सुखाड़ की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य से काफी कम बारिश होने से अभी तक 47 प्रतिशत ही धान की फसल लगायी जा सकी है. देरसबेर बारिश होगी, लेकिन अभी बिचड़ों को बचाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डीजल अनुदान पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिससे अधिकसेअधिक पटवन सुनिश्चित कराया जा सके. प्रथम किस्त में प्राप्त डीजल अनुदान की राशि को प्रखंड स्तर पर वितरित किया जायेगा. फिलहाल जिले के 16 सौ किसानों को सात अगस्त से अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास वर्ष 2013-14 के लिए नौ करोड़ की योजनाओं की अनुशंसा के आलोक में योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. मुख्य मंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर पर्षद हाजीपुर को चार करोड़, नगर पंचायत लालगंज को 70 लाख एवं नगर पंचायत महनार को 80 लाख रुपये प्राप्त होने की जानकारी दी गयी. बैठक में जिले के कुछ हिस्से खास कर राघोपुर एवं महनार आदि क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पर भी चर्चा की गयी.

जनप्रतिनिधियों ने गंडक नदी की बाढ़ से बचाव एवं कटाव से सुरक्षा के संबंध में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं से जानकारी मांगने पर सही प्रतिवेदन नहीं दिये जाने की शिकायत पर निर्णय लिया गया कि हाजीपुर विधायक, नगर पर्षद अध्यक्ष, विधान पार्षद राजेंद्र राय, सदर अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता संयुक्त रूप से स्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना कर प्रतिवेदन देंगे.

इस मौके पर जिलाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अभियंताओं को महनार प्रखंड में कटाव पर नजर रखने का निदेश दिया गया. बैठक में हाजीपुर विधायक नित्यानंद राय, महनार विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, लालगंज विधायक अन्नु शुक्ला, राघोपुर विधायक सतीश कुमार, पातेपुर विधायक महेंद्र बैठा, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, वृशिण पटेल के प्रतिनिधि सिद्धार्थ पटेल, नगर सभापति रमा निषाद समेत पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें