हाजीपुर : बिदुपुर थाने के फूलपुरा गांव में सिमर का पेड़ काटने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर एक की जीभ काट डाली एवं तीन लोगों को घायल कर हजारों रुपये मूल्य के आभूषण छीन लिये. और एक का दांत तोड़ दिया.
इस संबंध में दर्ज मामले में फूलपुरा निवासी रमेश राय ने बताया है कि गत दिनों वह खेत देखने जा रहे थे. तो पाया कि पड़ोसी नेवा लाल राय समेत सात लोग खेत में लगे सिमर का पेड़ काट रहे हैं. जब मेरे भाई वकील राय ने रोका, तो सभी मिल कर लाठी–डंडा से मारपीट करने लगे.
यह देख कर जब अपने भाई को बचाने के लिए गये तो सभी मिल कर मुझे पकड़ कर कहा कि तुम से रंगदारी मांगी थी. नहीं दिया तो यह वृक्ष काट रहे हैं. विरोध किया तो सभी मिल कर मारे तथा हसुआ से मेरी जीभ काट डाली, इतना ही नहीं अमोद राय ने हाथ में लिए पिस्टल से हत्या की नीयत से गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं लगी तो उसने पिस्टल के वट से मुंह पर मारा, जिससे दो दांत टूट गये.
यह देख मां जिलेविया देवी जब बचाने गयी तो बसकित राय ने उनके साथ भी मारपीट कर उसके शरीर का कपड़ा फाड़ दिया. पिता को भी मारा. आरोपियों ने मां के गले से 40 हजार की चेन, मेरे गले से 30 हजार रुपये की चेन एवं नकदी एक हजार रुपये छीन लिये तथा कटे वृक्ष लेकर भाग खड़े हुए.