22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में नहीं, 50 हजार के लिए हुई थी युवक की हत्या

वारदात : होश आने पर मृतक के साथ घायल युवक ने खोला हत्या का राज कोई इनसान चंद पैसों के लिए इतना गिर जाता है कि उसे इंसानियत का ख्याल ही नहीं रहता. इनसान के रूप में हैवान बन पड़ोस के एक युवक की हत्या महज 50 हजार रुपये के लिए कर दी थी. मर्डर […]

वारदात : होश आने पर मृतक के साथ घायल युवक ने खोला हत्या का राज
कोई इनसान चंद पैसों के लिए इतना गिर जाता है कि उसे इंसानियत का ख्याल ही नहीं रहता. इनसान के रूप में हैवान बन पड़ोस के एक युवक की हत्या महज 50 हजार रुपये के लिए कर दी थी. मर्डर करने के बाद सड़क हादसे का रूप दे दिया था, लेकिन सिर्फ पंद्रह दिनों में ही हत्या की बात सामने आ गयी.
मृतक के साथ बाइक पर बैठे युवक को जब इलाज के बाद होश आया, तो उसने चार फरवरी की रात को हुई वारदात की पूरी कहानी बयां की, तो सब हैरत में रह गये
बिदुपुर : बिदुपुर के उज्‍जवल कुमार की मौत सड़क हादसा में नहीं हुई थी, बल्कि उसके गांव के ही लोगों ने पचास हजार रुपये को हजम करने की खातिर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब मृतक के परिजनों ने हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. तीनों आरोपितों पर पचास हजार रुपये हजम करने के लिए उज्ज्वल की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि घर बनाने के दौरान उज्‍जवल से पड़ोस के ही वरूणोश कुमार सिंह ने पैसा लिया था. जब शादी तय हुई थी तो उज्‍जवल अपना पैसा मांगने लगा था. इसके बाद तीन फरवरी को उसकी मौत सड़क हादसा में होने की खबर फैल गयी थी.
घायल युवक ने खोला राज : उज्‍जवल के साथ बाइक पर सवार विकास कुमार ने जब अस्पताल से लौट कर घर आया तो उसने पूरी घटनाक्रम को बताया. सुन कर सब हैरत में पड़ गये. उसके बाद इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घायल विकास ने बताया कि तीन फरवरी को जागरण देखने के लिए उज्‍जवल को घर से बुला कर वरूणोश ले गया था. नावां नगर गांव के निकट उज्ज्वल को तीन लोगों ने पीट- पीट कर मार डाला. उसके बाद बाइक पर बैठा कर दीवार से टक्कर मार दी. उस बाइक पर विकास को धमका कर जबरदस्ती बैठाया गया था. बताया गया कि इस घटना को अंजाम देने में वरूणोश कुमार के साथ रमेश सिंह एवं सुरेश सिंह भी संलिप्त थे.
क्या हुआ था तीन फरवरी को : तीन फरवरी की रात को नावानगर गांव के निकट कर्मोपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र उज्‍जवल कुमार की लाश मिली थी. उस वक्त दीवार से बाइक टकरा जाने के कारण मौत होने की बात बतायी गयी थी. इसमें विकास कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
चार फरवरी को होना था तिलकोत्सव : जिस दिन युवक के शव अतिम संस्कार हुआ था उस दिन उसका तिलकोत्सव होना था. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी. रिश्तेदारी के सारे लोग आ चुके थे. आठ फरवरी को परिणय सूत्र में बंधने की तिथि भी तय हो चुकी थी. लड़की वाले भी पूरी तैयार कर चुके थे. वहां भी दुल्हन बनने की आस में एक कन्या बैठी रह गयी. विवाहोत्सव के जगह चारों ओर मातम छा गया था. आज भी वहीं माहौल दिख रहा है. उज्‍जवल के घर में सभी मायूस हैं.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सड़क हादसा के पंद्रह दिन बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले की जांच – पड़ताल की जा रही है. जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा.
शैलेश्वर प्रसाद, बिदुपुर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें