* पांच सौ की निकासी करने पर निकल रहे थे 25 सौ रुपये
बिदुपुर : हाजीपुर–महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर बाजार शांति मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम पर देर शाम उस समय अफरा–तफरी मच गयी, जब निकासी के दौरान एटीएम से पांच गुना अधिक पैसा निकलने लगा. यह देख बड़ी संख्या में पैसों की निकासी हेतु भीड़ इकट्ठा हो गयी.
बात यह थी कि अगर पांच सौ रुपये की निकासी कोई ग्राहक करते थे, तो 25 सौ रुपये मिलते थे, मगर उसके खाते से पांच सौ रुपये ही डेविट होते थे. इस बात की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. तो कुछ असामाजिक तत्व के लोग वहां इकट्ठा होकर एटीएम पर कब्जा जमा लिये.
हालांकि जैसे ही विभाग को इस बात की जानकारी लगी विभाग ने फौरन एटीएम को बंद करा दिया. बंद करने के दौरान एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ, जिससे विभाग को तीन लाख 63 हजार रुपये का नुकसान हुआ. भारतीय स्टेट बैंक बिदुपुर के शाखा प्रबंधक मृणाल कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि एटीएम की निगरानी हाजीपुर शाखा एवं एजेंसी के जिम्मे है.
* पर रसीद मिल रही थी पांच सौ ही की
* एटीएम पर लगी भीड़
* सूचना देने पर बंद हुई एटीएम