* सैनिकों की हत्या पर उबाल
हाजीपुर : पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या की खबर फैलते ही पूरे जिले में लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. अनेक संगठनों ने पाकिस्तानी झंडा जला कर अपना विरोध जताया. हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार यादव ने गांधी चौक पर हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर आरोप लगाया.
मनमोहन और सोनिया को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द उत्तर दें अन्यथा देश उन्हें समझा देगा. इस मौके पर विहिप अध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर, पंकज कुशवाहा, प्रह्लाद प्रसाद चौरसिया, सत्येंद्र कुमार चौधरी, विद्या भारती, डॉ दामोदर सिंह, बद्रीनाथ, शंभु नाथ सिंह, बच्च साह, धनंजय, इंद्रदेव सिंह, अजय सिंह, भोला सिंह, सुभाष चौधरी आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक बच्च बाबू साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में घटना की निंदा की गयी. इस मौके पर विंदा राय, मीरा देवी आदि उपस्थित थे. वहीं भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है. पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने केंद्र सरकार को निकक्मा बताते हुए तत्काल इस्तीफे की मांग की. इस मौके पर किसान मोरचा प्रदेश मंत्री गंगा सिंह, केएन सिंह, रंजीत कुशवाहा, सिकंदर दास, अभय कुमार डब्ल्यू, तारकेश्वर पांडेय, गजेंद्र सिंह, डॉ रजीत कुमार बाबूल, सीमा सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.