जंदाहा/अरनियां : राजकीय उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय हीरपुर के एक बच्चे अमित कुमार ठाकुर पिता लखिंद्र ठाकुर की मिड डे मील खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा में इलाज के लिए ले जाया गया. इस खबर के फैलते ही बीडीओ ,बीओ, एसडीपीओ, एसडीओ आदि पदाधिकारी विद्यालय पर पहुंचे.
वहां दूसरे बच्चों ने भी खाना खाया था, जिन्हें कुछ नहं हुआ. एसडीओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय के बच्चों मिड डे मील खाया परंतु उन बच्चों को कोई हानि नहीं हुई. मिड डे मील को जांच के लिए भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. आस पास पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि एनजीओ और सरकार को बदनाम करने की साजिश है.