मिड डे मील एजेंसी की लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में
हाजीपुर : सदर प्रखंड के सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिड डे मील की सामग्री, तैयार भोजन एवं बरतनों को सील कर दिया है. साथ ही एजेंसी द्वारा आपूर्ति किये गये भोजन को खाने पर अन्य सभी स्कूलों में रोक लगा दी गयी […]
हाजीपुर : सदर प्रखंड के सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिड डे मील की सामग्री, तैयार भोजन एवं बरतनों को सील कर दिया है. साथ ही एजेंसी द्वारा आपूर्ति किये गये भोजन को खाने पर अन्य सभी स्कूलों में रोक लगा दी गयी है.
इस एजेंसी के द्वारा 102 स्कूलों भोजन की आपूर्ति की जाती है. जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कू ल जा कर स्थिति का संपूर्ण जायजा लेने का आदेश दिया है. अगले आदेश तक एजेंसी से मिड डे मील का भोजन स्कूलों में बंद रहेगा. वहीं सिविल सजर्न को आदेश दिया गया है कि सभी बच्चों को पूर्णत ठीक होने के बाद ही अस्पताल से छोड़ा जाये.
एजेंसी पर गिर सकती है गाज : एकता फाउंडेशन संस्था 10 प्रखंड क्षेत्रों के 102 स्कूलों में मिड डे मील का भोजन सप्लायर है. सेंदुआरी स्कूल की घटना के बाद इस एजेंसी की लापरवाही उजागर हुई है. स्थानीय लोगों ने डीएम से मांग की है कि एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाये. बताया गया है कि भोजन का सैंपल लेकर जांच की जा रही है. आखिर भोजन में क्या था, जिसके कारण सारे बच्चे बीमार पड़ गये.
क्या है ग्रामीणों का आरोप : स्कूल के लिए घटिया किस्म के चावल, दाल एवं सब्जी का खाना बनाया जाता है. कीड़ा लगा चावल कई बार देखा गया है. सड़े आलू एवं प्याज की सब्जी छात्रों को दी जाती है. भोजन बनाने वाली सामग्री को सुरक्षित स्थान पर नहीं रखा जाता है. चूहे, छिपकली एवं अन्य विषैले जंतु चावल के भंडार में बड़ी संख्या में देखे जाते है. स्कूलों के लिए बनने वाली भोजन की सामग्री को सुरक्षित जगह पर रखा जाना चाहिए. साथ ही कीड़े -मकोड़े से बचाने का प्रबंध भी होना चाहिए.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना : पिछले कुछ वषों में जिले के कई स्कूलों में मिड डे मील के खाने से छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. वैशाली के हाजीपुर प्रखंड के अलावा भगवानपुर,गोरौल,लालगंज, बेलसर, बिदुपुर, महनार, पातेपुर,जंदाहा, राजापाकर, महुआ,चेहराकलां, सहदेई, देसरी के विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील के खाने पर सवाल उठते रहे हैं. इन प्रखंडों के स्कूलों में गत दिनों में हंगामा हुआ है.
कांग्रेस, राजद व जदयू ने जताया चिंता : नगर के को-ऑपरेटिव परिसर में राजद एवं जद यू कार्यकर्ताओं की बैठक में सेंदुआरी की घटना पर चिंता व्यक्त की गयी . जिला जद यू के सचिव एवं पूर्व जिला पार्षद रंजीत कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिड डे मील की योजना को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की गयी. बैठक में राजद के प्रदेश सचिव विजय यादव, डॉ. योगेंद्र शर्मा, युवा राजद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, नंद कुमार सिंह, मुद्रिका राय, मोहन झा,धर्मेंद्र सिंह, सत्य नारायण राय, अजीत किशोर,चंद्रशेखर राय, बाल राजद के रवि यादव सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश यादव एवं अन्य नेताओं ने सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के पीछे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लोजपा ने की उचित कार्रवाई की मांग : युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा एवं नेता अवधेश सिंह ने इस घटना पर आक्र ोश जताया है तथा प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. श्री शर्मा ने सदर अस्पताल में पीड़ित बच्चों से मिल कर स्थिति का जायजा लिया.
क्या कहते है स्थानीय विधायक : हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मिड डे मील में भारी गड़बड़ी हो रही है. एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. छात्र- छात्राओं की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
क्या कहते हैं अभिभावक
सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ से छात्र-छात्राओं को वंचित रख कर घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है. स्कूल के शिक्षकों की मिली-भगत से एजेंसी वालों ने छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है.
महेश सिंह
पौष्टिक भोजन की जगह बीमार पड़ने लायक खाना मिलने से योजना में लूट-खसोट होने की बात सामने आती रही है. लगातार किसी-न-किसी स्कूल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. विभागीय तौर कार्रवाई नहीं होने पर इस योजना में घोटाला किया जा रहा है.
मालती देवी
क्या कहते हैं सिविल सजर्न
मिड डे मील को खाने के बाद सभी बच्चों की तबीयत खराब हो गयी थी. इलाज के बाद सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति सुधर गयी है. बारी-बारी से सभी को अस्पताल से छोड़ा जा रहा है.
डॉ. रामाशीष कुमार,सीएस
क्या कहती है संस्था
मिड डे मील के तहत स्वच्छ एवं पौष्टिकतायुक्त भोजन दिया जाता है. किसी राजनीतिक साजिश के तहत एजेंसी को बदनाम करने की नीयत से ऐसी अफवाह उड़ायी जा रही है.
राकेश कुमार,एकता शक्ति फाउंडेशन