14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार कराने के आरोप में पकड़ाये 30 अभिभावक

हाजीपुर : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न केंद्रों से कदाचार और नकल के आरोप में 30 अभिभावक ों को पकड़ा गया. अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर कदाचार का जम कर खेल चलता रहा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कदर्शक बने रहे. दूसरे दिन पहली पाली में कला संकाय के भाषा एवं साहित्य विषय की […]

हाजीपुर : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न केंद्रों से कदाचार और नकल के आरोप में 30 अभिभावक ों को पकड़ा गया. अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर कदाचार का जम कर खेल चलता रहा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कदर्शक बने रहे. दूसरे दिन पहली पाली में कला संकाय के भाषा एवं साहित्य विषय की परीक्षा हुई,
जबकि द्वितीय पाली में सभी संकायों के छात्रों की कंप्यूटर साइंस और मल्टी मीडिया विषय की परीक्षा थी. हालांकि दूसरे पाली में परीक्षार्थियों की संख्या नगण्य देखी गयी, लेकिन प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या थी, जिससे काफी गहमा-गहमी बनी रही.
महुआ में पकड़े गये 13 अभिभावक
महुआ संवाददाता के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय बाजार के आधा दर्जन जगहों पर चल रही इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार की गंगा बहती रही. दूसरी ओर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर एसडीओ मो तौकीर अकरम, डीसीएलआर, एसडीपीओ, सीओ, थानाध्यक्ष ने विभिन्न केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान वैशाली विद्यालय एवं मध्य विद्यालय मंगुराही के केंद्र से पांच अभिभावकों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. दूसरे दिन महुआ के विभिन्न केंद्रों से 13 कदाचारियों को पकड़ा गया है.
जाम से घंटों जूझता रहा महुआ बाजार
गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न होते ही अपने-अपने घर को चले परीक्षार्थियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा. विदित हो की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की उमड़ी भीड़ के सामने बाजार छोटा पड़ा गया, जिस कारण गांधी चौक, अनुमंडल रोड, थाना चौक, पातेपुर रोड एवं बैंड रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही. ट्रैफिक पुलिस द्रवेश्वर शर्मा के साथ अन्य की काफी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटा. जाम के कारण दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को अपने केंद्रों पर विलंब से पहुंचना पड़ा.
महनार में पकड़ाये 15 कदाचारी
महनार संवाददाता के अनुसार महनार में पांच केंद्रों से कदाचार में लिप्त 15 अभिभावकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. परीक्षा शुरू होते ही अनुमंडलाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, डीसीएलआर, बीडीओ, थानाध्यक्ष आदि ने तूफानी दौरा कर कदाचार करा रहे 15 अभिभावकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभिभावकों को जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. इसके पूर्व परीक्षा के पहले दिन एक अभिभावक को पकड़ कर जुर्माने की राशि वसूली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें