ठग गिरोह का सरगना धराया

हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने एक नेशनल लेवल के ठग गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. बिहार एवं यू पी सहित अन्य राज्यों में सेना में बहाली कराने के नाम पर मोटी रकम ठगने वाले शख्स गौतम सिंह को कटहरा पुलिस ने उसके पैतृक घर से दबोचा है. वैशाली के एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 4:47 AM
हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने एक नेशनल लेवल के ठग गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. बिहार एवं यू पी सहित अन्य राज्यों में सेना में बहाली कराने के नाम पर मोटी रकम ठगने वाले शख्स गौतम सिंह को कटहरा पुलिस ने उसके पैतृक घर से दबोचा है.
वैशाली के एसपी चंद्रिका प्रसाद ने यह जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है. पकड़ा गया सरगना कटहरा ओपी के अख्तियारपुर सेहान गांव निवासी देवेंद्र कुं वर का पुत्र बताया जाता है. एसपी ने कहा कि गौतम सिंह के खिलाफ यूपी के फरीदाबाद जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, कटिहार के प्रथम श्रेणी जुडिसियल मजिस्ट्रेट , सदर मोतिहारी के न्यायिक दंडाधिकारी और मोतिहारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के यहां से फरार घोषित किया जा चुका है. बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार सैन्य पुलिस एवं सेना में भरती कराने नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वालों का गिरोह चलाने वाला गौतम अपने पैतृक आवास पर है. इसके बाद कटहरा ओपी प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी की गयी.
नतीजतन वह पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि वर्ष 2004 में पटना के एक होटल से थानाध्यक्ष एवं एसडीओ की नकली मोहर एवं मोबाइल के साथ गौतम को दबोच कर जेल भेजा गया था. उसके बाद वह कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया और फिर ठगी के धंधा को ही अंजाम देता रहा. एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ वैशाली, समस्तीपुर, पटना, कटिहार, मोतिहारी सहित अन्य जिलों में ठगी के केस दर्ज है. दूसरे राज्यों में भी इसका गिरोह बताया जा रहा है. तमाम केस से संबंधित थाने की पुलिस इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं गौतम सिंह ने कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. वह मुजफ्फरपुर में हार्डवेयर की दुकान चलाता है.

Next Article

Exit mobile version