22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम की खिचड़ी खाने से 60 छात्र-छात्राएं बीमार

हाजीपुर सदर प्रखंड के सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय में हुई घटना 10 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर, चिकित्सकों ने बताया खतरे से बाहर हाजीपुर : सदर प्रखंड के सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से 60 बच्चे बीमार हो गये. इनमें से 10 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना […]

हाजीपुर सदर प्रखंड के सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय में हुई घटना
10 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर, चिकित्सकों ने बताया खतरे से बाहर
हाजीपुर : सदर प्रखंड के सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से 60 बच्चे बीमार हो गये. इनमें से 10 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी. बेहोश बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. 10 से अधिक चिकित्सकों की टीम बच्चों की इलाज में जुटे रहे. घंटों तक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है.
बीमार बच्चों में गुड्डी कुमारी, चिंकु कुमार, मुस्कान कुमारी, अभिषेक कुमार, अंशु कुमारी, अन्नु कुमारी, अमर नाथ कुमार, पिंकी कुमारी, लड्ड कुमार, शैली कुमारी, आदर्श कुमार, आयुष कुमार, नंदनी कुमारी, मुकेश कुमार, मन्नु कुमार, विशाल कुमार समेत 60 बच्चों को सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. बीमार बच्चों में वर्ग पहला से लेकर पांचवीं तक के बच्चे शामिल हैं. रसोइया रीना देवी भी बीमार है.
एजेंसी से आता है मिड डे मील
गुरुवार की दोपहर में मिड डे मील का भोजन एजेंसी द्वारा सेंदुआरी प्राथमिक विद्यालय में पहुंचाया गया था,जिसे छात्र-छात्राओं को परोसा गया. गुरुवार को बच्चों के लिए एजेंसी द्वारा खिचड़ी दी गयी थी. इसे खाने के के कुछ देर बाद ही सभी बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे. गांव में यह खबर फैल गयी. सभी बच्चों के अभिभावक स्कूल से अपने बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
खिचड़ी में जहरीला पदार्थ मिले होने की आशंका
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बच्चों को परोसी गये खिचड़ी में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था. इससे फूड प्वॉयजनिंग हो गया. बीमार बच्चों का हाल जानने के लिए डीएम विनोद सिंह गूंजियाल, एसपी चंद्रिका प्रसाद, एसडीओ एसबी माथुर एवं एसडीपीओ पंकज रावत ने सदर अस्पताल पहुंचे.
डीएम ने कहा
इस घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है. बच्चों को उचित इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम लगायी गयी है. दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद अब जिले के तमाम मिड डे मील की एजेंसी की कार्य को जांच की जायेगी. इसमें अनियमितता पायी गयी, जो उसका टेंडर रद्द कर दिया जायेगा.
विनोद सिंह गुंजियाल, डीएम, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें