Advertisement
गैस रिसाव से लगी आग
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी खुर्द गांव में घरेलू गैस सिलिंडर में रिसाव होने से भीषण आग लग गयी, जिससे हजारों की क्षति हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग अपने-अपने घरों से सामान बाहर निकालने लगे. लेकिन आग पर काबू होने के बाद गांव में शांति […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी खुर्द गांव में घरेलू गैस सिलिंडर में रिसाव होने से भीषण आग लग गयी, जिससे हजारों की क्षति हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग अपने-अपने घरों से सामान बाहर निकालने लगे. लेकिन आग पर काबू होने के बाद गांव में शांति बहाल हुआ.
दमकल कर्मी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दिग्घी खुर्द गांव निवासी जगनारायण सिंह के घर में आग लगी थी. घटना उस वक्त हुई जब सड़क हादसा में मरे शंभु कुमार का श्रद्ध कर्म की पहला रीति की जा रही थी. खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर में रिसाव हुआ और आग लग गयी.
देखते-देखते एक घर जल गया. सूचना दमकल कर्मी को दी गयी. सदर थाना क ी पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया. मालूम हो कि शुक्रवार की रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के निकट वाहन दुर्घटना में दिग्घी खुर्द गांव निवासी जगनारायण सिंह के पुत्र की मौत हो गयी थी. उसकी मौत होने के दूसरे दिन की रीति को पूरा करने के लिए भोज का आयोजन किया गया था. दमकल कर्मी दीनानाथ प्रधान ने बताया कि जाम में फंसने कारण आग लगने के बाद पहुंचने में काफी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement