11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएसिस विद्यालय के निदेशक पर मामला दर्ज

बिदुपुर : कथित तौर पर छात्र से छेड़खानी के आरोप में शुक्रवार को शिक्षक की हुई पिटाई के मामले में ओएसिस रेसिडेंसियलपब्लिक स्कूल के प्रशासक पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल गणित के शिक्षक बिहार शरीफ अमांवा गांव निवासी मनीष कुमार ने विद्यालय के डायरेक्टर नीतिन कुमार, आरबी सिंह एवं अन्य के खिलाफ […]

बिदुपुर : कथित तौर पर छात्र से छेड़खानी के आरोप में शुक्रवार को शिक्षक की हुई पिटाई के मामले में ओएसिस रेसिडेंसियलपब्लिक स्कूल के प्रशासक पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल गणित के शिक्षक बिहार शरीफ अमांवा गांव निवासी मनीष कुमार ने विद्यालय के डायरेक्टर नीतिन कुमार, आरबी सिंह एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला : शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्या अनामिका सिन्हा ने विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षक मनीष कुमार को अपने कक्ष में बुलाया और वर्ग 3-ए की छात्र तन्नु कुमारी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया. जब शिक्षक ने इससे इनकार किया, तो उसे मुख्य शाखा पटना के राजीव नगर स्थित विद्यालय के निदेशक विनित कुमार के सामने पेश किया गया.
वहां बंद कमरे में जबरन गुनाह कबूल करने को कहा गया. जब शिक्षक ने इनकार किया तो निदेशक और उसके आदमियों ने शिक्षक की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद पानापुर धर्मपुर स्थित ओएसिस विद्यालय ला कर फिर वहां अभिभावकों से पिटाई करायी गयी.
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस : इस मामले की किसी ने दूरभाष पर पुलिस को सूचना दी कि एक शिक्षक को ओएसिस विद्यालय के अंदर गेट बंद कर दर्जनों लोग पीट रहे हैं.
इस पर पुलिस सक्रिय हुई और अविलंब विद्यालय पहुंची. बंद गेट को खोलने के लिए कोई तैयार नहीं था, लेकिन जबरदस्ती गेट खुलवाया गया. जब पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि एक शिक्षक अर्ध मूर्छित हालत में गिरा पड़ा था. पुलिस ने उसे उठा कर पूछताछ की और हिरासत में लेकर थाने लायी. पुलिस ने जब प्राचार्य और अभिभावक को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा तो दोनों ने कन्नी काट ली. पुलिस ने गत रात शिक्षक को हिरासत में रखने के बाद उसके अभिभावक को बुलाया और जमानत पर छोड़ दिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. विद्यालय के निदेशक और अन्य को आरेापित किया गया है. जल्द ही सभी आरोपित पुलिस के समक्ष होंगे.
शैलेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें