बदलते रहे मंत्री, नहीं बना गोरौल में सरकारी बस स्टैंड
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच में गोरौल चौक काफी महत्वपूर्ण स्थान बताया जाता है. वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिले की सीमावर्ती जगह होने के कारण यहां आवागमन करने वालों की काफी भीड़ लगती है. निजी बस का पड़ाव तो यहां वर्षो से है. गोरौल चौक वैशाली विधान सभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु भी माना जाता है. […]
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच में गोरौल चौक काफी महत्वपूर्ण स्थान बताया जाता है. वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिले की सीमावर्ती जगह होने के कारण यहां आवागमन करने वालों की काफी भीड़ लगती है.
निजी बस का पड़ाव तो यहां वर्षो से है. गोरौल चौक वैशाली विधान सभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु भी माना जाता है. अगर यहां सरकारी बस का पड़ाव हो जाये तो लगभग सौ से अधिक गांव के लोगों को काफी सुविधा होगी, लेकिन अब तक इस दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की.
वर्ष 1990 से हो रही है मांग : राज्य में जब राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी थी, तो स्थानीय विधायक ने यह वादा किया था कि गोरौल में सरकारी बस स्टैंड बनाया जायेगा. इसके बाद समय बीतता गया. लोगों की मांग दबती गयी. राजद की सरकार लगभग पंद्रह वर्षो तक रही, लेकिन इस दौर में भी इस क्षेत्र के लोगों को निराश होना पड़ा था.