चैंपियंस ट्रॉफी-2015 के लिए हुआ ट्रायल
प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी. पहले दिन 60 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया हौसला चयनकर्ताओं की थी हर खिलाड़ी पर नजर सोमवार को भी जारी रहेगा ट्रायल हाजीपुर : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट-2015 में शामिल होने के लिए आयोजित ट्रायल में जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जलवा बिखेरा. […]
प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी. पहले दिन 60 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया हौसला
चयनकर्ताओं की थी हर खिलाड़ी पर नजर
सोमवार को भी जारी रहेगा ट्रायल
हाजीपुर : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट-2015 में शामिल होने के लिए आयोजित ट्रायल में जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जलवा बिखेरा. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में प्रभात खबर कार्यालय और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल में रविवार को 60 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए.
ट्रायल सोमवार 23 फरवरी को प्रात: नौ बजे से जारी रहेगा. ट्रायल के दूसरे दिन नये प्रतिभावान खिलाड़ी अपने फॉर्म और किट से साथ पहुंच कर इसमें हिस्सा ले सकते हैं. रविवार को हुए प्रथम दिन के ट्रायल के दौरान क्रिकेट विशेषज्ञों की टीम ने सभी खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का बारीकी से अध्ययन किया.
सोमवार को ट्रायल होने के बाद श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से टीम का चयन किया जायेगा. चयनकर्ता प्रकाश कुमार और परमेंद्र कुमार ने बताया कि टीम में चयनित खिलाड़ी ही वैशाली जिले की ओर से राज्य स्तर पर आयोजित प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉॅफी क्रिकेट में शामिल होंगे. चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को तीन ग्रुपों में बांटा बल्लेबाजी, गेंदबाजी, और आल राउंडर. सभी से बारी-बारी से ट्रायल लिया गया.
सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. खिलाड़ियों ने प्रभात खबर की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल की छुपी प्रतिभा को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इस आयोजन में एसडीओ रोड स्थित पशुपतिनाथ मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल, मड़ई रोड स्थित आदर्श इमरजेंसी हॉस्पिटल, हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल, एथलेटिक्स एसोसिएशन बिहार के कोषाध्यक्ष मुकेश कु मार सिंह और नगर पार्षद सुभाष कुमार निराला सहयोगी के रूप में शामिल हो रहे हैं.