17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली टीम के कप्तान बने रोशन

हाजीपुर : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट-2015 में शामिल होने के लिए आयोजित ट्रायल में जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में ‘प्रभात खबर’ कार्यालय और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल में दूसरे दिन सोमवार को 40 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. दूसरे […]

हाजीपुर : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट-2015 में शामिल होने के लिए आयोजित ट्रायल में जिले भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में ‘प्रभात खबर’ कार्यालय और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल में दूसरे दिन सोमवार को 40 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए.
दूसरे दिन के ट्रायल के दौरान क्रिकेट विशेषज्ञों की टीम ने सभी खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का बारीकी से अध्ययन किया. चयनकर्ता प्रकाश कुमार और परमेंद्र कुमार ने बताया कि टीम में चयनित खिलाड़ी ही वैशाली जिले की ओर से राज्य स्तर पर आयोजित प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉॅफी क्रिकेट में शामिल होंगे. इसको लेकर क्रिकेट खिलाड़ी सुबह से ही अक्षयवट राय स्टेडियम में जुटने लगे थे.चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में बांटा, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और आल राउंडर. सभी से बारी-बारी से ट्रायल लिया गया.
सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. खिलाड़ियों ने ‘प्रभात खबर’ की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल की छुपी प्रतिभा को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा. इस आयोजन में एसडीओ रोड स्थित पशुपतिनाथ मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल, मड़ई रोड स्थित आदर्श इमरजेंसी हॉस्पिटल, हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल, एथलेटिक्स एसोसिएशन बिहार के कोषाध्यक्ष मुकेश कु मार सिंह और नगर पार्षद सुभाष कुमार निराला सहयोगी के रूप में शामिल हो रहे हैं. दूसरे दिन के ट्रायल में बीसीए के रवींद्र कुमार सिंह एवं प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी चंद्र भूषण सिंह शशि भी मौजूद थे.
चयनित टीम इस प्रकार है : रोशन कुमार-कप्तान, विजय कुमार-उपकप्तान, निशांत कुमार, अमनदीप कुमार, प्रणव कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, नितिन कुमार, ऋषभ कुमार, तरुण कुमार, रोशन मिश्र, विजय जूनियर, प्रांशु ऋषिकेश, मोहन कुमार, विश्वास कुमार, संदेश कुमार.वहीं सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में शिवम कुमार, सोनू कुमार व आरूष रंजन का चयन किया गया. टीम मैनेजर-प्रकाश कुमार व टीम कोच-परमेंद्र कुमार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें