मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन से अधिक घायल

महनार : थाना क्षेत्र में होली के दौरान हुईं मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हसनपुर दक्षिणी पंचायत में मारपीट, गाली-गलौज तथा लूट का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें सुजीत कुमार ने सुशील कुमार सिंह, सुमित, रमा शंकर, अभिमन्यु, प्रमोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:38 AM
महनार : थाना क्षेत्र में होली के दौरान हुईं मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हसनपुर दक्षिणी पंचायत में मारपीट, गाली-गलौज तथा लूट का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें सुजीत कुमार ने सुशील कुमार सिंह, सुमित, रमा शंकर, अभिमन्यु, प्रमोद आदि पर मामला दर्ज किया है.
वहीं दूसरी तरफ चंदेश्वर सिंह ने त्रिभुवन सिंह, संजीत कुमार, अनुज कुमार, कार्तिक, चंदन रोहित आदि पर मारपीट कर तिलक के लिए घर में रखा सामान लूट लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मजलिसपुर गांव में रामपरी देवी ने टीकन पासवान के पुत्र पर ईल गाना बजाने पर मना किये जाने के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वासुदेवपुर चंदेल निवासी बाल देव सहनी ने थाने में जयराम सिंह, भोला सिंह, वीरी सिंह एवं चंदेश्वर सिंह व सभी के पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है कि होली के दौरान उनके दरवाजा पर ईल गाना गा रहे थे. मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज की. मजलिसपुर निवासी परपनिया देवी ने भी ईल गाना गाने से मना करने के दौरान उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धनेश्वर पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं तीन माह पूर्व चोरी की घटना के आरोपित लावापुर हसनपुर निवासी दीना कुमार पिता कुलदीप राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version