दुर्घटनाओं में चार की मौत

हाजीपुर : अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. सदर थाने के रामाशीष चौक के निकट ओवर ब्रिज से दो युवक बाइक समेत नीचे सड़क पर गिर पड़े. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. मृत बाइक सवारों में नगर थाने के नया टोला के रहने वाले 19 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:39 AM
हाजीपुर : अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. सदर थाने के रामाशीष चौक के निकट ओवर ब्रिज से दो युवक बाइक समेत नीचे सड़क पर गिर पड़े. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. मृत बाइक सवारों में नगर थाने के नया टोला के रहने वाले 19 वर्षीय अमित कुमार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वह बिदुपुर थाने के कमालपुर गांव निवासी पवन कुमार का पुत्र था.
दूसरे युवक 18 वर्षीय लक्ष्मण कुमार की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह सराय थाने के मंसूरपुर गांव निवासी किशोरी साह का पुत्र था. उधर औद्योगिक क्षेत्र थाने के गांधी सेतु मार्ग पर पान हाट के निकट एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बैंककर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना आरके नगर थाने के खेमनी चक, पूर्वी लक्ष्मीनगर निवासी वसंत लाल के पुत्र 55 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है. नगर थाना क्षेत्र में कुएं में गिर जाने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक किशोरी महतो पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाने के गढ़वा बाजार निवासी रामा महतो का पुत्र था. बताया जाता है कि होली की रात वह नशे की हालत में कुएं में जा गिरा.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. दूसरी ओर बिदुपुर थाने के चकमौअर गांव निवासी सकुन भगत का 35 वर्षीय पुत्र सत्य नारायण पासवान आग से जल कर जख्मी हो गया, जिसे हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version