राघोपुर थाने पर हमला, तोड़-फोड़ में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

राघोपुऱ : राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर पंचायत में होली के दिन दो गुटों में जम कर मारपीट हुई़ इस घटना में मुखिया सहित पांच लोग जख्मी हो गये. सूत्रों के अनुसार होली के मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र राय देर रात ऊंची आवाज में गाना बजा रहे थे. वर्तमान मुखिया विशेश्वर दास ने गाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:39 AM
राघोपुऱ : राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर पंचायत में होली के दिन दो गुटों में जम कर मारपीट हुई़ इस घटना में मुखिया सहित पांच लोग जख्मी हो गये. सूत्रों के अनुसार होली के मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र राय देर रात ऊंची आवाज में गाना बजा रहे थे.
वर्तमान मुखिया विशेश्वर दास ने गाना बंद कराने के लिए गये, तब पूर्व मुखिया व उनके समर्थकों ने दलित मुखिया के घर पर चढ़ कर जम कर मारपीट की, जिसमें मुखिया विशेश्वर दास, ललिता देवी सहित पांच लोग जख्मी हो गय़े घटना को लेकर पूर्व मुखिया राजेंद्र राय,लाल बाबू राय सहित 23 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है़ इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाल बाबू राय को गिरफ्तार कर लिया़ वर्तमान मुखिया के समर्थकों ने थाना परिसर को घेर कर गिरफ्तार व्यक्ति को छोड़ने की मांग करने लग़े पुलिस द्वारा समझाने पर उग्र भीड़ नहीं मानी व तोड़-फोड़ करने लगी. इसमें पुलिस जीप व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गय़े थाना घेरने व तोड़-फोड़ को लेकर भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

Next Article

Exit mobile version