अगलगी की घटनाओं में 200 घर जले

राघोपुर दियारे के जुड़ावनपुर में दलित-महादलितों की सौ से अधिक झोंपड़ियां हुईं राख जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाओं में दो सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये. इन घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गरमी की धमक के साथ ही पछुआ हवा ने आग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 12:40 AM
राघोपुर दियारे के जुड़ावनपुर में दलित-महादलितों की सौ से अधिक झोंपड़ियां हुईं राख
जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाओं में दो सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये. इन घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गरमी की धमक के साथ ही पछुआ हवा ने आग की घटनाओं में वृद्धि कर दी है. आग पर काबू पाने के सरकारी इंतजाम के नाकाफी रहने से अगलगी की घटनाओं को रोक पाने में प्रशासन सक्षम नहीं हो पा रही हैं. दमकल केंद्र संसाधनों की कमी ङोल रहे हैं.
हाजीपुर : होली के दौरान हुई आग लगने की घटनाओं में कोई आधा दर्जन स्थानों पर करीब 200 घरों को राख कर दिया. सबसे ज्यादा क्षति राघोपुर दियारे के जुड़ावनपुर में हुई, जहां दलित-महादलितों की सौ से अधिक झोंपड़ियां स्वाहा हो गयीं. राघोपुर संवाददाता के अनुसार राघोपुर दियारे के जुड़ावनपुर पंचायत में रहरिया टोले में आग लगने से दलित परिवारों के सौ से अधिक घर जल कर नष्ट हो गये. अगलगी में रंजन पासवान, उर्मिला देवी, लगन पासवान, युगेश्वर पासवान आदि के घरों में व्यापक क्षति हुई है.
अगिAपीड़ित परिवारों को जुड़ावनपुर थाना परिसर में टेंट और जेनेरेटर लगा कर ठहरने की व्यवस्था की गयी है. वहीं प्रति परिवार 42 सौ रुपये और एक-एक क्विटंल अनाज दिया गया है. वैशाली संवाददाता के अनुसार वैशाली प्रखंड क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के हसनपुर गांव के पासवान बस्ती में देर शाम में अचानक लगी आग से दर्जनों घर जल गये. किसी की जान की क्षति तो नहीं हुई पर दो बकरियां, दो रिक्शा-ठेला व चार साइकिल सहित अनाज,बरतन तथा लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गया.
अगिAपीड़ित रमेश पासवान, संतोष पासवान, मिश्री पासवान, पुतुल देवी, जगपति देवी, बदन पासवान सहित 24 घर जल गये. बीडीओ डॉ पंकज कुमार, सीओ धीरज कुमार ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए बताया कि सभी अगिAपीड़ित परिवारों के बीच 42 सौ रुपये नकद, पॉलीथिन सीट व एक -एक क्विंटल अनाज का वितरण कर दिया गया है. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में होली के दिन ही देर रात अचानक एक घर में आग लग गयी. आग तब लगी जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे. आग की लपट जब तेज हुई तब लोगों की नींद खुली. तब जाकर लोग घर से बाहर भागे और हल्ला करने लगे. ग्रामीणों ने आग को किसी तरह बुझाया. फिर भी आग की लपट इतनी तेज थी कि पूरा घर जल कर राख हो गया.इस संबंध में किरतपुर निवासी रवींद्र गिरि ने भगवानपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर सूचना दी है. श्री गिरि ने आग लगने से लाखों रुपये की क्षति बतायी है.
महनार संवाददाता के अनुसार प्रखंड के देशराजपुर वार्ड 20 में आग लगने से दो घर जल गये. इसमें शिव प्रसाद सिंह एवं विंदेश्वर साह के घर जले हैं, जिसमें लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वार्ड पार्षद सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मौके पर अगिAशामक की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया अन्यथा और अधिक क्षति होने की आशंका थी. राजापाकर संवाददाता के अनुसार प्रखंड की बरियारपुर पंचायत में पनसल्ला चौक के पास आग लगने से एक पान की गुमटी और उसमें रखे सामान जल गये. दुकानदार राजेश्वर सिंह ने बताया कि गुमटी में घर बनाने के लिए पैसे भी रखे थे, जो जल गये. घटना की सूचना पर मुखिया शंभु सिंह, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह, सरपंच मृत्युंजय सिंह, रंजीत सिंह, प्रेम कुमार सिंह, सहवीर सिंह, कल्लू राय आदि ने पहुंच कर पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version