नीतीश सरकार ने दी महिलाओं को हिस्सेदारी : रमई राम

भगवानपुर/महुआ/लालगंज : समाज में सिर्फ दो जाति ही हैं स्त्री और पुरुष. हमारी सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का काम किया है. महिलाएं विभिन्न रूपों में समाज में आदरणीय हैं. यह बातें सूबे के परिवहन एवं कल्याण मंत्री रमई राम ने भगवानपुर अड्डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 2:51 AM
भगवानपुर/महुआ/लालगंज : समाज में सिर्फ दो जाति ही हैं स्त्री और पुरुष. हमारी सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का काम किया है. महिलाएं विभिन्न रूपों में समाज में आदरणीय हैं.
यह बातें सूबे के परिवहन एवं कल्याण मंत्री रमई राम ने भगवानपुर अड्डा चौक स्थित एक स्कूल के प्रांगण में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद द्वारा आयोजित महिला दिवस के अवसर पर साड़ी वितरण समारोह का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहीं.
इस दौरान कार्यक्रम में गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष मंजु सिंह, डॉ माथुर, रजनीकांत, विकास कुमार, बनारसी देवी, शीला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. महुआ संवाददाता के अनुसार मंगरु चौक पर स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर में एक सभा आयोजित कर महिला दिवस मनाया गया. भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि नारी के सम्मान के बिना देश का सम्मान असंभव है. उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देने की बात कही. मौके पर उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, अर्चना सिंह, कोमल कुमारी के साथ अन्य ने संबोधित किया.
लालगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय पंचदमिया स्थित ममता महिला किसान क्लब में जागृति कला केंद्र के सहयोग से महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.सीता देवी की अध्यक्षता में केंद्र के सचिव डॉ अभयनाथ सिंह, शीला देवी, आशा देवी, लीलावती देवी, मालती देवी, राज कुमारी देवी, रेणु देवी, अक्षय कुमार, प्रिया सिंह, अजीत कुमार, पुरेंद्र यादव, माला देवी आदि ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन ममता सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version