पातेपुर : थाना क्षेत्र के तेल डिपो के पास बाइक में ठोकर मार कर तीन लोगों का घायल करने के आरोपित इंडिका कार चालक को में पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि कटहारा ओपी के चपैठ गांव निवासी बाइक सवार नूर मोहम्मद उनके पुत्र सोनू एवं दली को इंडिका कार ने धक्का मार दिया था,
जिससे तीनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये थे. घायल सोनू का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. कार लेकर भाग रहे चालक प्रमोद राय को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. वह समस्तीपुर जिले के बथुआ गांव का रहनेवाला है.