वैशाली जिले में भी स्वाइन फ्लू ने फैलाया पांव, चार में पाये गये बीमारी के लक्षण

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के कई मरीज पाये गये हैं. इससे लगता है कि स्वाइन फ्लू महामारी ने अपना पांव यहां भी फैला दिया है. लोगों में इससे दहशत है. मरीजों की पहचान होते ही स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निबटने के लिए कई तरह के प्रबंध किये है. प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 5:35 AM
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के कई मरीज पाये गये हैं. इससे लगता है कि स्वाइन फ्लू महामारी ने अपना पांव यहां भी फैला दिया है. लोगों में इससे दहशत है. मरीजों की पहचान होते ही स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निबटने के लिए कई तरह के प्रबंध किये है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
हाजीपुर : वैशाली जिले में भी स्वाइन फ्लू महामारी ने अपने पांव फैला दिये हैं. लोगों में इस बीमारी को लेकर काफी दहशत देखी जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निबटने के लिए कई तरह के प्रबंध किये गये हैं. बताया गया है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के कई मरीज पाये गये हैं. इस बीमारी के मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी सक्रियता बरतने में लगा है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी मरीजों को पटना रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में इलाज कराने आये स्वाइन फ्लू के मरीजों को देखते ही चारों अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में स्वाइन फ्लू के रोगियों का इलाज किया गया.
सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि बिदुपुर के चेचर गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी आरती कुमारी और बिदुपुर के ही कालीचरण पासवान के पुत्र विनोद पासवान स्वाइन फ्लू से ग्रस्त हैं. इनके अलावा दो अन्य रोगियों के बारे में भी बताया गया है.
सीएस डॉ. रामाशीष कुमार ने बताया कि अब तक चार मरीज पाये गये हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि सदर अस्पताल में इस बीमारी के रोगियों के अलग वार्ड खोला गया है. अन्य मरीजों को स्वाइन फ्लू से ग्रसित लोगों से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी इस महामारी के प्रकोप फैलने की आशंका जतायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इससे बचाव के लिए सही जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version